त्रिपुरा सुंदरी मंदिर जो banswara से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है यह बहुत ही पवित्र स्थान है Banswara Beautiful Places में सबसे सुन्दर प्राचीन स्थान त्रिपुरा सुंदरी है और मंदिर राजस्थान ही नहीं बल्कि जो पड़ोसी जो राज्य है गुजरात और मध्य प्रदेश के लोगो के लिए भी बहुत ही गहरी आस्था का केंद्र है यहां आपको मातृपुरेसुंदरी की अष्टभुजा प्रतिमा के दर्शन होते है 

यह स्थान आपके लिए एकदम परफेक्ट रहने वाला है। अगर बात करें यहां पहुंचने की तो Kagdi Pick Up Weir तो बांसवाड़ा बस स्टैंड से सिर्फ 1 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यहां पहुंचने के बाद आपको एक बहुत ही बड़ा Band देखने को मिलेगा। और उसके बीचो बिच एक खूबसूरत आयलैंड भी आपको बना हुआ दिखता है इस आयलैंड पर आप एक लोहे की ब्रिज की सहायता से इजीली पहुंच सकते है  

Jagmer Hills Banswara से 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थिर है। इसके साथ ही यहां जो जगमेरी हिल्स की जो पहाड़िया है उनके टॉप तक बहुत ही अच्छी सड़क बनी हुई है और यह Banswara Beautiful Places तो आप इन पहाड़ियों के टॉप पर इजिली अपने अपने व्हीकल के द्वारा भी जा सकते है। और ऊपर काफी लंबा चौड़ा काफी एक बड़ा प्लेन मैदान है 

मंदारेश्वर महादेव मंदिर जो की Banswara शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर एक ऊंची पहाड़ी पर एक प्राकृतिक गुफा में Mandaeshwar Mahadev स्थित है इस मंदिर की खासियत का अंदाज़ आप इसी बात से लगा सकते है की यहां न सिर्फ आपको मंदारेश्वर महादेव के दर्शन होंगे इसके साथ ही आपको यहां साई बाबा और मजार भी देखने को मिलती है 

अरथुना राजस्थान में ही बांसवाड़ा से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव है इस अरथुना गांव की खासियत है की यहां पर आपको बहुत ही खूबसूरत काफी प्राचीन मंदिरो का समूह देखने को मिलता है Banswara Beautiful Places में सबसे सुन्दर प्राचीन स्थान यह मंदिर बनाए गए है वो 11 वीं से 13 वीं शताब्दी के बीच बनाए गए थे और अगर इनकी आर्किटेक्चर की बात करें तो बहुत ही खूबसूरत आपको लगने वाले हैं 

माहीबांध एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल के तोर पर भी बांसवाड़ा में जाना जाता है खासतौर पर अगर आप मानसून की समय इस बंद को विजिट करते है और यहां पर आपकी किस्मत से बंद के गेट खुले हुए हो तो सच में बात ही कुछ और हो। ये बंद बहुत ही एक विशाल बंद है इस लिए जो नजारा है यहां पे आपको वो एक समुंद्र जैसा दिखाई देता है 

बांसवाड़ा बस स्टैंड से दूर करीब 15 किमी दूर माही नदी के बैंक वाटर्स में स्थित एक बेहद खूबसूरत स्थान है यहाँ पहुंचकर आपको बिलकुल भी फील नहीं आने वाला की आप राजस्थान के किसी हिसे में है और यह बात आपको सच में बहुत ही शौक में ले जाएगी की इतनी Beautiful Places राजस्थान के पयटको से और यहां तक की पूरे भारत के पर्यटकों से आज तक छुपी हुई कैसे है। 

मानगढ़ धाम के बारे में आपको बता दें की यह स्थान वही स्थान है जहां पर अग्रेजो के समय हमारे आदिवासी समाज के हजारों लोगों ने अपना जीवन का बलिदान दिया था। यह एक बहुत ही पवित्र स्थान की तोर पर जाना जाता है 

बांसवाड़ा City से कुछ ही दूरी पर स्थित जो Sai Baba मंदिर है उसको अगर आप किसी फोटो वगेरा में देखते हैं तो आपको एक बार में किसी भी तरह से मंदिर Bharat में बनाया गया है वैसा बिलकुल भी नहीं लगता है यह अपने आप में बहुत ही खूबसूरत एक अनोखी डिजाइन में मंदिर बनाया गया है जो साईं बाबा को समर्पित है और अगर इसकी लोकेशन की बात करें तो कागदी पिकअप वेयर की जस्ट सामने ये मंदिर है