Black Section Separator

डूंगरपुर शहर में अनेक पर्यटक स्थलों में रमणिक  गैप सागर झील का निर्माण स्थापत्य प्रेमी महाराज गोपीनाथ (गेपा रावल) ने 1428 ई. में कराया था।

Black Section Separator

नेक लोगो  के चलते यह झील लोगों की आस्था का स्थल बना हुआ है। झील का सौन्दर्य निहारने के लिए गेपा रावल ने इसके पीछे ’भागा महल’ बनवाया एवं बाद में इसके मध्य ’बादल महल’ बनवाया।

Black Section Separator

वागड़ की मीरा के रूप में विख्यात गवरी बाई ने यहाँ अपने पदों में इसे ’गैप सागर गंग’ कहा है। गैप सागर के किनारे हरे-भरे बगीचे इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं।

Black Section Separator

गैप सागर के बीच बना  विजय राजराजेश्वर शिवालय अपने सुन्दरता के लिए आकर्षण का केन्द्र है। शिवालय के गर्भगृह में शिव विग्रह के साथ देवी पार्वती की प्रतिमा स्थापित हैं।

Black Section Separator

 इसका निर्माण महारावल विजय सिंह ने शुरू करवाया परन्तु प्राण प्रतिष्ठा महारावल लक्ष्मणसिंह ने 1923 ई. में करवाई थी। गैप सागर के किनारे बने  बादल महल की कारीगरी एवं स्थापत्य दर्शनीय है।

Black Section Separator

महल के गोल गुम्बद पर अधखिले कमल, कलात्मक गोखड़े एवं स्थापत्म शिल्प देखते ही बनता है। महल में राजपूत एवं मुगल निर्माण शैली का मिश्रण देखने को मिलता है।

Black Section Separator

बादल महल निर्माण के प्रथम चरण में चबूतरा एवं पहली मंजिल का निर्माण गैप रावल ने करवाया था। दूसरे चरण में महारावल पुंजराज (1609-1657 ई) ने पहले बने निर्माण की मरम्मत के सामने पहली मंजिल पर बरामदा, दूसरी मंजिल और गुम्बद बनवाये थे। 

Black Section Separator

गैप सागर की पाल पर 25 अप्रेल 1623 को महारावल पुंजराज द्वारा निर्मित श्रीनाथ जी का विशाल मंदिर श्रद्धा का केन्द्र है। इसके अंदर  36 छोटे-छोटे मंदिर बने हैं।

Black Section Separator

भगवान श्रीकृष्ण की आदमकद प्रतिमा स्थापित है। मंदिर का निर्माण पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक श्री वल्लभाचार्य के पुत्र श्री विट्ठलनाथ के वशंज गोपेन्द्रलाल वि. सं 1732 तक डूंगरपुर में रहे थे।