जयपुर की सड़क में से एक अजमेर रोड पर एक पेट्रोल पंप ऐसा है, जहां लोग पेट्रोल-डीजल लेने की बजाए आस्था के लिए अधिक रुकते हैं।
मंगलवार और शनिवार के दिन तो इस पेट्रोल पंप और बाहर की सड़क पर जाम के हालात रहते है।
हम बात कर रहे हैं पेट्रोल पंप वाले हनुमानजी मंदिर की। जयपुर की अजमेर पुलिया के पास में एक छोटा हनुमानजी का मंदिर है,
लेकिन इसकी आस्था इतनी है कि लोग बाहर से भी यहां के दर्शन करने आते हैं।
खड़े होकर पानी पीने से ये नुक्सान हो सकता है शरीर में
राजस्थानी फेमस व्यंजन मुँह से स्वाद जाए नहीं
SEE NOW
See Now
यहां लंबी लाइन और हाथ में फूल मालाओं के साथ प्रसाद लेकर खड़े लोग रोज अपने अराध्य देव हनुमानजी के दर्शन करने के लिए खड़े होते हैं।
अजमेर पुलिया के पास एक छोटे से मंदिर में विराजमान हनुमानजी महाराज में लोगों की श्रद्धा है।
पेट्रोल पंप के पास होने के कारण इस मंदिर को पेट्रोल पंप हनुमानजी मंदिर के नाम से जाना जाता है।
पुजारी हुकुमचंद के अनुसार यह मंदिर आजकल का नहीं बल्कि 70 साल पुराना हैं। आज भी छोटी सी गुमटी में हनुमानजी की मूर्ति स्थापित है
इस मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे पुजारी भी मानते हैं कि इस मंदिर में मनोकामनाएं तो पूरी होती ही है, साथ ही लोगों में इनकी आस्था भी कम नहीं है।
15 से 16 साल से आ रहे श्रद्धालुओं की मान्यता है कि हर दुख की घड़ी में यही हनुमानजी उनकी सहायता करते हैं।