मेवाड़ के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक चित्तौडगढ़ दुर्ग स्थित कालिका माता का विख्यात मंदिर है

Arrow

जहां सालभर लभर श्रद्धालु आते है और और माता से अपनी मनोकामना पूरी करने के के लिए अर्जी लगाते हैं

Arrow

खासतौर पर चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में मां के दरबार में आने वाले हजारों श्रृद्धालुओं की मौजूदगी से यहां विशाल मेले का आभास होता है.

Arrow

जानकारी के अनुसार, विश्व प्रसिद्ध एतिहासिक चित्तौडगढ़ दुर्ग के नाम से इस शक्ति पीठ से की पहचान है.

Arrow

लगभग 750 वर्ष पूर्व तत्कालीन मेवाड़ शासकों के समय यहां विशाल सूर्य मन्दिर था 

Arrow

लेकिन संवत 1300 में मुगल आक्रमण के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद महाराणा हमीर सिंह ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कर यहां कालिका माता की मूर्ति स्थापित की 

Arrow