जोधपुर की बात की जाये तो जोधपुर को पहले मारवाड़ के नाम से भी जाना जाता है.राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी City हे आज हम आपके लिए लेकर आये Jodhpur Beautiful Places जहां आपको जाना चाहिए सबसे पहले Machia Batanical Park यह पार्क जौधपुर सिटी से 8.5 किलोमीटर की दुरी पर हे और यह पार्क बहुत ही फेमस पार्क हे जो की मछिआ फारेस्ट में कलियाणा लेक के पास बना हुवा है।
ब्लू सिटी की यानि Jhodhpur City यहां आपको बहुत सारे घर Blue कलर के नजर आएंगे आज आपके लिए सबसे खूबसूरत Jodhpur Beautiful Places लेकर आये हे जहां आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए .Kaylana Lake 85 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में फैला हुवा है . 1872 में प्रताप सिंह जी ने बनवाई थी जोकि सिटीजन के लिए प्राइमरी वाटर स्रोत था यहां पर हर रोज बहुत सारे टूरिस्ट आते है
जौधपुर की बात की जाये और उसमे मेहरानगढ़ फोर्ट ना हो ऐसा तो होई नही सकता .आज हम आपके लिए लेकर आये हे Jodhpur Beautiful Places में सबसे सुन्दर Mehrangarh Fort जो की बना था 1459 में Rao जोधा के द्वारा जो की कंट्री के लार्जेस्ट फोर्ट में से एक हे जो की बना हुवा हे 410 फिट की हिल पर और यह पैलेस मोस्ट विजिट में से भी एक है। इस Place पर हॉलवुड , बॉलवुड मूवीज की शूटिंग भी हुई है
अगर आप जौधपुर में Jodhpur Beautiful Places घूमने जा रहे हे और आपने उम्मीद भवन पैलेस नही देखा तो जौधपुर में कुछ नहीं देखा आज हम बात करेंगे जौधपुर के Umaid Bhawan palace इसको वॉल्ड बेस्ट होटल की लिस्ट में भी काउंट किया गया हे जिसे यह यहां की टूरिस्ट की पसंदीदार जगह हे ,यह होटल के साथ साथ म्यूजियम और घर हे रॉयल फेमेली का राजा गज सिंह जी और उनके परिवार और इस पैलेस को सुन्दर palace भी बोला जाता हे ,यह पैलेस 1943 में बना था
आज आपको ब्लू सिटी के सबसे मानभावक Jodhpur Beautiful Places में आपने Toorji Ka Jhalra नही देखा तो क्या देखा। टूरजी का झालरा यह पैलेस 1740 में बनाया गया था .इस पैलेस को जौधपुर का स्टेप वेल भी बोला जाता हे यहां पर सेटप्वेल का काम्प्लेक्स डिजाइन बना हुवा हे। जो की यहां के ट्रेडिशनल वाटर मैनजमेंट को शो करता हे ,ये आर्किटेक्चर वॉन्डर को बनाया था महाराजा अभय सिंह जी की वाइफ ने ये ओल्ड स्ट्रेचर पिंक रेड स्टोन से बनाया गया था।
बात की जाए Jodhpur Beautiful Places तो उसमे मंडोर गार्डन सबसे best Places है। यहां आपको शांत वातावरण का अहसास होगा. Mandore Garden यह एक शाही शमशान घाट है 9 किलोमीटर की दुरी पर हे jhodhpur के सेंटर से मंडोर को रावण का ससुराल भी बोला जाता हे ,यहां आपको रात को लाइट एंड साहुन शो भी देखने को मिल जायेगा।
Jodhpur Beautiful Places में बात की जाए Jodhpur के क्लॉक टावर यानिकि घंटा घर अगर आप Jodhpur Beautiful Places पर विजिट कर रहे हो तो Clock Tower घूमना मत भूलना ये प्लेस अपने रीच कल्चर को शो करके टूरिस्ट को अट्रेक करता हे। क्लॉक टावर की Hight 70 फिट है, यहां से आपको सिटी का खूबसूरत वीयू देखने को मिलता है
सबसे मजेदार Jodhpur Beautiful Places में आता हे कैमल सफारी Jhodhpur में Camel Safari बहुत प्रसिद्ध हे .ये एक फन एक्टिविटी हे जो आपको जरूर करनी चिए जिसके लिए आपको डेजर्ट में जाना होगा साथ ही आपको वहां बहुत सारे पर्सन मील जाएंगे। जो आपको कैमल सफारी करा देंगे ,आप कैमल सफारी के पैकेजेस भी Google पर सर्च कर सकते हो और कैमल सफारी के साथ साथ आपको जीप सफारी का लाभ भी उठा सकते है।
आज आपके लिए लेकर आए हे Jodhpur Beautiful Places में सबसे सुन्दर पैलेस जसवंत थड़ा ये पूरा वाइट मार्बल से बना हुवा हे। ये महाराजा जसवंत सिंह जी की याद में उनके बेटे के द्वारा 1899 में ये सेनेटफ़ आज भी यूज़ किया जाता हे मारवाड़ रॉयल फेमेली के द्वारा ये एक मोस्ट आर्किटेक्चर लैंड मार्क हे जौधपुर की जोकि हर कोई देखना पसंद करता है , यहाँ पर आपको लोकल म्यूजिक , फ़ेमस डांस देखने को मिलेगा जोकि विजिटर को अपनी तरफ आकर्षित करता है।