गोरम घाट ज़रूर आएँ. यह गोरम घाट हिल स्टेशन जो मेवाड़ यानी उदयपुर का कश्मीर कहा जाता है. ऊँची पहाड़ियों, बादलों का डेरा और ऊँचे झरनों में आप खो जाएँगे.

गोरम घाट उदयपुर से 130 किमी दूर संभाग के राजसमंद ज़िले में आता है. जहां के बाद मारवाड़ के पाली ज़िले की सीमा लग जाती है. इसलिए यहां जोधपुर की तरफ़ से भी पर्यटक आते हैं और मेवाड़ से भी.

ट्रेन के ज़रिए ही गोरम घाट पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा कोई साधन नहीं है. यहां जाने का समय अगस्त से अक्टूबर तक सबसे बेस्ट माना जाता है.

जाने के लिए अब भी वर्षों पुरानी ट्रेन की मीटर गेज लाइन बिछी हुई है. बड़ी बात यह है कि आप ट्रेन के किसी भी डिब्बे में बैठे हो ट्रेन के दोनों छोर आसानी से देख सकते हैं,