ऐसी हस्तियां जिन्होंने राजस्थान की शान को  बढ़ाया है.

राजस्थान ने बॉलीवुड को ऐसे कलाकार दिए हैं जिन्होंने अपनी कला से लोगों के दिल में जगह बनाई है.

Ek Rajasthan

Off-White Arrow

        इरफान खान                जयपुर

उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है. 29 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था. उनकी आखरी फिल्म इंग्लिश इंग्लिश विंग्लिश थी.

Ek Rajasthan

Off-White Arrow

           साक्षी तंवर              अलवर

साक्षी आमिर खान की फिल्म दंगल में देखी गई थी. वह भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं कहानी घर घर की में पार्वती अग्रवाल की मुख्य भूमिका निभाई थी

Ek Rajasthan

Off-White Arrow

        आकांक्षा सिंह              जयपुर

आकांक्षा ने टीवी के अलावा फिल्‍मों में भी पहचाना बनाई है.अपना डेब्‍यू फिल्‍म बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया से किया था उन्होंने सुमंत के साथ मल्ली रावा के साथ तेलुगु में शुरुआत की.

Ek Rajasthan

Off-White Arrow

        नकुल मेहता            उदयपुर

भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं.इश्कबाज़ में शिवाय सिंह ओबेरॉय और प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में आदित्य कुमार का हिस्सा बने

Ek Rajasthan

Off-White Arrow

      राजीव खंडेलवाल              जयपुर

भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेताओं में से एक है.शैतान (2011), साउंडट्रैक (2011), टेबल नंबर 21 (2013), सम्राट एंड कंपनी (2015) जैसी अन्य फिल्मों का हिस्सा बने.

Ek Rajasthan

Off-White Arrow

        किरण राठौड़             जयपुर

बॉलीवुड के खलनायक अमजद खान और रवीना टंडन की चचेरी बहन हैं. किरण राठौड़ एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं

Ek Rajasthan

Off-White Arrow