नेहरू पार्क सीकर शहर के अंदर हरा भरा एक बड़ा सा पार्क हे,यहाँ पर लोग अक्सर शेर करने या अपने परिवार के साथ पिक़निक मनाने के लिए वहां आते हे। यह पार्क बच्चों और बड़ो के लिए सबसे ज्यादा आराम दायक स्थान है। यहाँ आपको तरह तरह के फूल पौधे चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी।
Ganeshwar ,को सीकर के पूर्व में स्थित पुरात्वत महत्त्व से जुड़ा स्थल है। यहां के गरम पानी के गोते से कहा जाता हे। कही सारे चर्म रोग सही हो जाते हे साथ ही यहां क़ुरातक विभाग ने 4 हजार साल पहले की सभ्यता की खोज की हे। यहां आपको जरूर जाना चाहिए।
जीणमाता नाम की देवी को समर्पित एक मंदिर है। जिसको 1000 साल से भी ज्यादा पुराना माना जाता हे जीणमाता मंदिर के इस्तम्बो पर बहुत ही शानदार,उत्क्रिस्ट कारीगरी की गई हे , जो अवश्य रूप से देखने योग्य हे।
DantaRamgarh सीकर के दक्षिण में स्थित एक ऐसी जगह हे जहां दूसरे शहरो से सीकर आने वाले ज्यादा तक पर्यटक जरूर जाते है। दांतारामगढ की ख़ास बात यह हे यहां का विशाल किला जिसको साल 1733 में घुमन सिंह लाडखानी जी द्वारा बनवाया गया था
देवगढ़ में यहाँ बने किले में अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती कर सकते हो। इस भव्य किले का निर्माण 18वीं शताब्दी राव राजा देवी सिंह द्वारा बनवाया गया था। हरियाली के बीच होने की वजह से ये जगह ठंडी खुशनमा रहती हे। यहाँ पर भारी मात्रा में पर्यटक घुमने के लिए आते हे।
इस खूबसूरत संग्रहालय को साल 2006 में जनता के लिए खोला गया था। और यहाँ पुरातत्व ऐतिहासिक महत्व की अनेखो चीज़े सन्जो के रखी गई है. हजारो साल पुरानी प्राचीन वस्तुवें देख कर आप इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान से अवगत हो जाएंगे।
खाटू श्याम जी को ( Khatu Wale Baba ) के नाम से भी जाना जाता है। खाटू श्यामजी का मंदिर सीकर और जयपुर के मध्य में स्थिर है इस मंदिर की ख्याति से आकर्षित होकर देश भर से श्रदालु भक्तिभाव से दर्शन के लिए आते है।
लछमनगढ़ किले की रूप रचना Jaipur से काफी मेल खाती है जिसे ये प्रभावित रहा हे यहां कही जगह शेखावटी अंदाज में किये गए द्वितीय चित्र भी आपको देखने को मिलेंगे।
हर्षनाथ मंदिर के पास कही सारी गगन चुम्बी पवन चकीया भी है जो इस पहाड़ी स्थल को अतियंत मोहक बनाती हे। और यह मंदिर सीकर से 15 किलोमीटर की दुरी पर बना हुआ है। और यह मंदिर 3100 फ़ीट की उचाई पर बना हुआ हे।