रतलाम में करें जी भरकर सैर, जगहों की खूबी देख झूम उठेगा दिल

रतलाम में करें जी भरकर सैर, जगहों की खूबी देख झूम उठेगा दिल

इसरथुनी झरना रतलाम जिले में सफेद दूध जैसे बहना वाला इसरथुनी झरना मानसून में लोगों से गुलजार हो जाता है. यहां की हरियाली बड़ी सुकून भरी होती है.

कालिका माता मंदिर रतलाम में सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक कालिका माता मंदिर की प्रतिष्ठा है. मंदिर के दीवारों पर बेहतरीन नक्काशी और मूर्तिकला देख आप दांग रह जाएंगे.

महलवाड़ा रतलाम में स्थित यह महल करीब 400 साल पुराना है. यहां आप पहुंचकर इसकी भव्यता का आनंद उठा सकते हैं.

महलवाड़ा रतलाम में स्थित यह महल करीब 400 साल पुराना है. यहां आप पहुंचकर इसकी भव्यता का आनंद उठा सकते हैं.

मांगल्य मंदिर रतलाम में स्थित इस मंदिर को JVL (जेवीएल) मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है. मंदिर क्षेत्र में आपको कई खूबसूरत मूर्तियां और मंदिर देखने को मिलते हैं.

मांगल्य मंदिर रतलाम में स्थित इस मंदिर को JVL (जेवीएल) मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है. मंदिर क्षेत्र में आपको कई खूबसूरत मूर्तियां और मंदिर देखने को मिलते हैं.

श्री महालक्ष्मी मंदिर रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर अपनी धन-दौलत की साज सज्जा के कारण देशभर में फेमस है. यहां कई राज्यों से लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं.

खरमोर पक्षी अभयारण्य इसे सैलाना पक्षी अभयारण्य के नाम से भी जाना जाता है. यह 13 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैला है. इस अभयारण्य में कुछ विदेशी पक्षी प्रजातियां भी पाई जाती हैं.

कैक्टस गार्डन रतलाम के पास बसी यह बहुत ही शांत जगह है. यहां के जसवंत निवास पैलेस में आप कैक्टस गार्डन एक्स्प्लोर कर सकते हैं. यहां करीब 1200 अलग-अलग किस्म के कैक्टस हैं.