राजस्थान के उदयपुर जिले का एक छोटा शहर या तहसील है। उदयपुर चितोड़ हाइवे पर बसा भटेवर से 7 किमी की दुरी पर स्थित है। Vallabhnagar Tehsil के पिनकोड 313601 हे। Vallabhnagar Tehsil का कुल क्षेत्रफल 1,071 वर्ग किमी है जिसमें 1,061.57 वर्ग किमी ग्रामीण क्षेत्र और 9.89 वर्ग किमी शहरी क्षेत्र शामिल है। वल्लभनगर का ऐतिहासिक नाम उन्थाला था। वल्ल्भनगर पुरे क्षेत्र में कच्चे मेवे या फीके मेवे के लिए जाना जाता है।
वल्ल्भनगर के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर क्षेत्र का एक प्रसिद्ध मंदिर हे।वल्ल्भनगर में क्षेत्र का सबसे बड़ी पाल वाला बांध सर्जना बांध यही है। वल्ल्भनगर की सिचाई व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वल्ल्भनगर की उदयपुर से दुरी 39 किमी है। वल्ल्भनगर के सबसे नजदीक एयरपोर्ट महाराणा प्रताप एयरपोर्ट हे वल्ल्भनगर से डबोक एयरपोर्ट 20 किमी की दुरी पर स्थित एक अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट है। वल्ल्भनगर में ट्रैन कनेक्टिविटी भी है वल्ल्भनगर के सबसे बड़ा रेलवेस्टेशन मावली में है। जो की जंकशन है।वल्ल्भनगर से मावली जंगशन की दुरी मात्रा 15 किमी है।
Table of Contents
उदयपुर का ऊंटाला, जिसे वल्लभभाई पटेल की वजह से मिली पहचान और अब कहलाता है वल्लभनगर
आज़ादी के बाद उदयपुर जिले का यह पहला गांव था जिसका नाम बदला गया। आजादी से पहले यह क्षेत्र ऊंटाला कहा जाता था और 1952 में सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति सम्मान के लिए इसका नाम बदल दिया गया। तब से इसे वल्लभनगर कहा जाने लगा
जिले की आठ विधानसभाओं में उदयपुर शहर के बाद सबसे महत्वपूर्ण है वल्लभनगर। इसके वल्लभनगर कहलाने के पीछे के राज से कम ही लोग परिचित हैं। आजादी से पहले यह क्षेत्र ऊंटाला कहा जाता था और 1952 में सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति सम्मान के लिए इसका नाम बदल दिया गया। तब से इसे वल्लभनगर कहा जाने लगा, हालांकि 1960 में गजट नोटिफिकेशन के बाद यह पूरी तरह वल्लभनगर के रूप में तब्दील हुआ।
सर्जना बांध Vallabhnagar Tehsil Sarjana Bandh
सर्जना बांध क्षेत्र का सबसे बड़ा सिचाई का मध्यम हैं। सर्जना बांध को भरने के जिए उदयपुर के उदयसागर के पानी का प्रयोग किया जाता हैं। सर्जना बांध वल्लभनगर तहसील में पानी की फैलाव क्षमता 90 हेटेयर हैं। सर्जना बांध वलभनगर से 7 किमी की दुरी पर बना हुआ हैं। Sarjana Bandh वल्लभनगर अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी रपट (पाल )के लिए प्रसिद्ध है। सर्जना बांध के रपट की लम्बाई 840 मीटर मापी गई हैं। सर्जना बांध में गर्मियों के दिनों में भी प्रयाप्त पानी रहता हैं। गर्मियों में बेस्ट नहाने की जगह हे Sarjana Bandh , वल्ल्भनगर तहसील के लोग काफी संख्या में यहां दिन का समय निकालने के लिए आते हैं।
शीतला माता मंदिर Vallabhnagar Tehsil
शीतला माता का मंदिर Vallabhnagar Tehsil में बना क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर है। शीतला माता मंदिर Vallabhnagar Tehsil में आप कभी भी दर्शन के लिए आ सकते हो।शीतला माता मंदिर के बारे में मान्यता हैं। जिसको चेचक की बीमारी या फोड़ा फुंसी हो जय तो यहां आने की मंत मांगी जाती हे जिस से चेचक के रोग में आराम मिल जाता हैं।
शीतला माता मंदिर में लोग होली के बाद सबसे ज्यादा मात्रा में आते है। होली के बाद माता जी को जलचढा कर माता जी को ठंडक प्रदान की जाती हैं। होली के अगले दिन से ही सुबह 6 बजे से मंदिर में माता जी को जल चढ़ा ने के लिए लोग जमा हो जाते हे। मंदिर में टमटा जी के दर्शन करने मेवाड़, मारवाड़, हाड़ौती से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। श्री शीतला पुजारी ने बताया कि मेवाड़ के साथ-साथ भारत का पहला शीतला माता मंदिर ऊंठाला (वल्लभनगर) में ही है।
वल्लभनगर शहर के बिच बनी प्राचीन बावड़ी Vallabhnagar Tehsil
वल्लभनगर शहर में मध्य बनी यह बावड़ी काफी प्राचीन और पौराणिक शैली में बनी हुई एक दार्शनिक बावड़ी है। इस बावड़ी के निर्माण के बारे में माना जाता है की अहमदाबाद के राजा ने अपने पुत्री का विवाह चितोड़ के राजा के साथ करवा था तब रानी को अपने ससुराल भेजा गया तब रानी को रास्ते में पिने के पानी की को ताक़िफ़ न हो इस के लिए अहमदाबाद के राजा ने हर 15 मिल की दुरी पर अहमदाबाद से चित्तोड़ तक बावड़ियों का निर्माड करवाया जिस मेंसे यह एक है।
प्राचीन शिव मंदिर Vallabhnagar Tehsil
यह मंदिर प्राचीन बावड़ी के साथ ही बनवाया गया है। मंदिर राजस्थानी शिल्प शैली में बना हुआ है। मंदिर की दीवारों पर उकेरे शिल्प काफी दार्शनिक और खूबसूरत तरीके से बनाये गए है। यह मंदिर भगवान महादेव को समर्पित है। मंदिर निर्माड के इतने सालो बाद भी उसी मजबूती के साथ खड़ा हुआ है। मंदिर का निर्माण के लिए केवल पथरो का प्रयोग किया गया है।
वल्लभनगर तहसील Population, Caste, Religion Data – उदयपुर जिला, राजस्थान
उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील की जनगणना 2011 के अनुसार कुल जनसंख्या 271,679 है। जिसमें से 138,834 पुरुष हैं जबकि 132,845 महिलाएं हैं। 2011 में वल्लभनगर तहसील में कुल 56,959 परिवार निवास कर रहे थे। वल्लभनगर तहसील का औसत लिंगानुपात 957 है
यह की हिन्दू आबादी सबसे ज्यादा 95 % के करीब तथा मुस्लिम आबादी 3 % के करीब तथा बाकि बचे अन्य पंथ 2 % में निवास करते है।
Vallabhnagar Tehsil की राजनीती
यह अभी मुख्य दो राजनीती पार्टिया सक्रीय है। इस से पहले जनता सेना नाम की एक और पार्टी थी जो की यह के परिणाम को चेंग करदेती थी यह काफी समय से कांगेस के विधाक रहे है इस से पहले जनता सेना से विधायक रहे है 2008 के बाद यहां बीजेपी आपने विधायक बना पाई है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : वल्लभनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
विधानसभा विधायक : उदयलाल डांगी
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र : चित्तौड़गढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र
संसद सांसद: चंद्र प्रकाश जोशी
यह भी देखे :-
Festivals of Rajasthan जो की विश्वभर में छाए हुए है।
राजस्थान में सबसे बेहतरीन रिसॉर्ट्स किन किन जगहों पर है और वह की सर्विसेज किसी है।
जानिए Top 10 Engineering Colleges in Rajasthan का बारे मैं मत्वपूर्ण जानकारी।