More
    HomeTravelराजस्थान के 5 अनदेखी खूबसूरत होटल Top 5 Beautiful Hotals

    राजस्थान के 5 अनदेखी खूबसूरत होटल Top 5 Beautiful Hotals

    (1) अनंता रिसोर्ट एंड पुष्कर होटल टूर ( Beautiful Ananta Resort And Pushkar Hotel Tour )

    आज हम आपके लिए लेकर आए बहुत ही खूबसूरत होटल जिसका नाम Ananta Resort And Pushkar Hotel जोकि पुष्कर में बहुत अधिक फ़ेमस हे यह होटल काफी बड़ी बनी हुई हे सभी अलग अलग प्रकार के रूम बने हुवे हे रूम में खूबसूरत बालकनी भी हे,जहां से आप बहुत ही सुंदर नज़र उठा सकते है। एक बहुत ही सुन्दर गार्डन बना हुवा हे जहां आप साइकिलिंग भी कर सकते है, और यहां रात को राजस्थानी डांस अलग अलग कलाकृतियां भी होता हे शानदार खाना मिलता है। साथ ही खूबसूरत,बड़ा स्वमिंगपुल बना हुवा है कुछ और लक्ज़री रूम बने हुवे है जोकि टैंट में बने हुवे है और यहां इस रेसोट में इलेक्ट्रिक व्हीकल भी हे इसके मध्यम से आप इधर उधर जाने के लिए उपयोग में ले सकते हे और यहां Gym , Games ,इस्पा आदि इन सभी एक्टिविटिंग का आनंद उठा सकते हो ।आपको इस Beautiful Hotals पर अवश्य विजिट करना चाहिए।

    (2) शिव विलास रिसोर्ट जयपुर ( Most Vijit Beautiful Shiv Vilas Resort Jaipur )

    शिव विलास रीसॉर्ट ताजमहल से इसपायड़ हे यहाँ पर कही बड़े बड़े फ़िल्मी अभीनेता यहां पर शूटिंग के दौरान विजिट कर चुके है। यहां हाली में बनी बॉबी देओल की आश्रम मूवी की शूटिंग भी यही पर की गई है. यहां पर आने वाले गेस्ट का हाथी,घोड़ो के साथ राजस्थानी तरीके से वेलकम भी किया जाता हे,और इस महल में दो भाग बने हुवे हे दीवानेआम ,दीवाने खास यहां पर बड़ा सा हॉल हे खूबसूरत स्वमिंगपूल बना हुवा हे,और साथ ही इसी रीसॉर्ट के अंदर हेलीपेड भी बना हुवा है। दीवाने आम सभी समान लोगो के लिए बना हुवा हे लेकिन दीवानेख़ास VIP लोगो के लिए बनाया गया है। इसमें अलग अलग तरह की चित्रकारिता बनी हुई हे 350 साल पुराने स्टैचू भी बने हुवे हे बड़े बड़े सुन्दर जुमर लगे  हुवे है और 122 रूम बने हुवे जीने 7 अलग अलग तरह से विभाजित किया गया ,सभी तरह तरह की सुविधाओं के साथ रूम बने हुवे है।शिव विलास रिसोर्ट 32 एकड़ में फैला हुवा हे। इसके अल्वा आप यहां GYM,इस्पा,स्विमिंग का भी आनंद उठा सकते हे ,और यह होटल ट्रिप द्वारा  Cetificate Of Excellence 2012 भी अपने नाम कर चूका हे ,Shiv Vilas में 5 Resorent & Bar बने हुवे है यहाँ पर आप सभी तरह का खाना खा सकते हे राजस्थानी , इंटरनॅशनल। Beautiful Hotals Shiv Vilas Resort में आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए। 

    (3) ताज लेक पैलेस ( Beautiful Taj Lake Palace )

     राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध शहरो में से एक उदयपुर जिसे City Of Lake के नाम से भी जाना जाता है। उदयपुर की कलात्मशैली विश्व भर में प्रसिद्ध हे सुन्दर आरावली पहाड़ियों के बीच में गिरा हुवा है। उदयपुर अपने विशाल झीलो और महलों के लिए प्रसिद्ध माना गया हे। उदयपुर एक अच्छी डेस्टिनेशन वेडिंग ,पिकनिक के लिए Best माना जाता हे इस कारण यहां लॉग्जरी 5 स्टार होटल बनाएं गए है। जिसमे एक सबसे लॉग्जरी होटल ताज लेक पैलेस उदयपुर के नाम से जाना जाता हे. इस पैलेस की इस्थापना 1746 में महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय द्वारा की गई। यह पैलेस पहले जग निवास के नाम से जाना जाता था। यह पैलेस लेक पिछोला के बीच मैनमेड इलैण्ड पर बना हुवा हे ,ये पैलेस दुनिया की नजरो में तब आया.जब 1983 में जेम्स बांड की शूटिंग हुई। आज के दिन इस प्लेस ताज ग्रुपस ऑफ़ होटल द्वारा मैनेज किया जाता हे ये पैलेस सिटी सेंटर से मात्र 1किलोमीटर की दुरी पर बनाया गया हे। आपको इस महल में पहुंचने के लिए नाव में बैठकर जाना होगा, वह आपका राजस्थानी स्वागत किया जायेगा. इस आलिशान महल कुल 65 रूम्स और 18 स्वीट्स बने हुए हे और इन सभी रूम को 5 कैटेगरी में डिवाइड किया हुआ है इसके अल्वा आप यहां GYM,इस्पा,स्विमिंग का भी आनंद उठा सकते हे साथ ही ये Palace सागर के बीच बना हुआ हे तो आप बोटिंग का आंनद भी उठा पाएंगे। इसी के साथ ये होटल National Tourism Awards जैसे कही अवार्ड्स भी जीत चूका। Beautiful Hotals में खाने की बात की जाए तो यहां  4 रेस्टोरेंट और बार हे.यहां पर हर कंट्री की डिश खा सकते हे। Wedding के लिए यहां पर मेवाड़ नामक महल बना हुवा जिसमे आप शानदार वेडिंग प्लेन कर सकते है। अगर उदयपुर में हे और आपने इस शानदार होटल को नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा।                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                              

    (4) जैसलमेर मेर्रियत रिसोर्ट & स्पा ( Beautiful Jaisalmer Marriott Resort & Spa )

    राजस्थान का एक प्रसिद्ध शहर जैसलमेर जो अपने राजस्थानी लोकसगींत,नृत्य रूपों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है थार डेजर्ट में बने सुनहरे टीलों के कारण इसे गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है और यहां की ख़ास बात तो ये हे यहां पर सभी इमारतें लाल बलुवा पत्थर से बनी हुई हे। जैसलमेर में कई ऐसी जगहें हे जो यहां पर आए पर्यटकों को मोहित कर देती हे पर्यटकों को यहां के लग्जरी Beautiful Hotals बेहद पसंद आते हे तो आपके लिए लेकर आए हे जैसलमेर की सबसे शानदार होटल Jaisalmer Marriott Resort & Spa के नाम जाना जाता है.ये होटल सिटी से कुछ ही किलोमीटर की दुरी पर बना हुवा। इस Beautiful Hotals की गिनती सबसे बेस्ट होटल में की जाती। आपके होटल पहुंचते ही राजस्थानी तरीके से तिलक निकल कर वेलकम किया जाता है. यह होटल तीन मंजिला बनी हुई ,इसमें 126 रूम और 9 स्वीट्स बनाएं गए। यहाँ बनाएं गए रूम्स को 5 अलग अलग कैटेगरी में डिवाइड किया गया हे और मेरियेड़ जैसलमेर स्वीट्स बनाया गया है यहाँ बने ज्यादा तर रूम मेहमानो को ज्यादातर फोर्ट,डेजर्ट आस पास के रागिन नज़ारे पेश करते हे यहां बने बाथरूम संगमरमर के पत्थरो से बनाएं गए। यहाँ बने रूम्स आपको काफी फेसेलिटी देते हे जैसे कॉफी मेकर ,मिनी फ्रिज्ज ,Tv कही प्रकार की मॉर्डन सुविधा उपलब्ध करवाते हे। इस लग्जरी Beautiful Hotals में आप पूल ,गयम,स्पा,फ्री हाई स्पीड इंटरनेट सेवा ले सकते है। इसी के साथ आप इस होटल में आप ट्रेडिशनल डांस और म्यूजिक का भी मजा ले सकते है। इस Beautiful Hotals की हर बात निराली चाहे रूम्स हो या रेस्टोरेंट में परोसी जाने वाली स्वादिष्ट डिश की इस होटल में कुल 5 रेस्टोरेंट और बार बनाएं गए है यहां बने रेस्टोरेंट की गिनती जैसलमेर में सबसे उतम रेस्टोरट में की जाती हे यहां पर हर तरह की डिश खाने का मजा उठा सकते हे। जैसलमेर में रॉयल वेडिंग के लिए ये होटल सबसे पसंदीदार होटल रहा है। यहां आप वेडिंग 50 मेहमानों से लेकर 2000 तक के महमानो को इन्वाइट कर सकते है। आपको इस गोल्डन सिटी में बनी खूबसूरत होटल को जरूर देखना चाहिए।

    (5) द टाइग्रेस रणथम्बोर ( Beautiful Hotals The Tigress Ranthambore )

    Beautiful Hotals
    Beautiful Hotals

    The Tigress Ranthambore ये सबसे सुन्दर Beautiful Hotals हे जो की सवयमादेपुर में हे टाइग्रेस रिज़ॉर्ट और एसपीए में 70 कमरे हैं और यह रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के करीब है। रणथंभौर वन्यजीव अभयारण्य, जो अपने बाघों के लिए प्रसिद्ध है, जानवरों को उनके मूल जंगल वातावरण में देखने के लिए भारत में सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। रणथंभौर ऑल-सूट डेस्टिनेशन रिज़ॉर्ट आपको विलासिता और जंगल दोनों का अनुभव करने की अनुमति देता है। रिज़ॉर्ट में एक ऑन-साइट शांति स्पा, एक पूरी तरह सुसज्जित फिटनेस सेंटर और एक इनडोर गेम रूम उपलब्ध है। यहाँ पर आप सभी तरह का खाना खा सकते हे राजस्थानी , इंटरनॅशनल। यहां का वातावरण बहुत ही ज्यादा खूबसूरत रहता हे चारो और से प्राकृतिक हवा आती है। यहाँ आने वाले पर्यटक इस अनोखे रिसोर्ट की तारीफ किये बिना रह नहीं सकते। आपका अगर रणथम्बोर विजिट करने का प्लान बन रहा हे तो आपको Beautiful Hotals The Tigress Ranthambore में जरूर रुखना चाहिए।

    Summary of Top 5 Beautiful Hotals :-

    अगर आप कही खूबसूरत वेकेसन प्लान कर रहे हे और खूबसूरत लग्जरी Beautiful Hotals की तलाश कर रहे है तो आज हम आपके लिए लेकर आये हे राजस्थान की सबसे सुविधाजनक Beautiful Hotals .जहा पहुंचकर आपको बहुत ही बेहतरीन महसूस होगा और इन Luxary Beautiful Hotals से आने का बिलकुल भी मन नहीं करेगा। आप इन Top 5 Beautiful Hotals में आकर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप राजा महाराजा के समय में आगये हो। आपको 1 बार इन Top 5 Beautiful Hotals में विजिट करना चाहिए।http://Facebook.com

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img