Semari Tehsil “सेमारी: आपकी आत्मीयता का गहरा अनुसंधान”
भारत के राजस्थान राज्य के नव निर्मित सलूम्बर जिले का एक क़स्बा हे सेमारी। सेमारी तहसील पिनकोड 313903 हैं।सलूम्बर जिला नहीं बनने से पहले सेमारी तहसील उदयपुर जिले में आती थी। सलूम्बर जिला बनाने के बाद इसे सलूम्बर की सीमा में डाल दिया गया। सेमारी तहसील मुख्याल सेमारी गांव में ही हैं।
सेमारी तहसील का क्षेत्र पूर्व में शारदा तहसील का एक हिस्सा था। 2012 में, सेमारी को सराड़ा तहसील की उप-तहसील के रूप में स्थापित किया गया था और इसके तुरंत बाद, 17 अप्रैल 2013 को सेमारी तहसील की स्थापना की गई थी। भारत गणराज्य से पहले वर्तमान सेमारी का क्षेत्र उदयपुर राज्य का हिस्सा था। 1948 राजस्थान के एकीकरण में उदयपुर के नए जिले के रूप में गठन किया गया जिसमे सेमारी तहसील का क्षेत्र आता हैं।
Table of Contents
Semari Tehsil की भौगोलिक स्थिति
Semari Tehsil उदयपुर संभाग के दक्षिण भाग में स्थित एक सलूंबर जिले का तहसील मुख्यालय हैं। सेमारी की उदयपुर से दुरी 71 किमी हैं। सेमारी से सलूम्बर जिले से दुरी 30 किमी की हैं। सराड़ा तहसील से 18 किमी की दुरी पर स्तिथ तहसील हैं। सेमारी में आम तोर पर दो भाषा बोली जाती हिंदी और मारवाड़ी। सेमारी रेलवे स्टेशन सेमारी से सबसे पास का रेलवे स्टेशन हे। समुन्द्र तल से 259 मीटर की उचाई पर स्थित हैं।
Semari Tehsil की राजनीती
सेमारी में मुख्य दो पार्टियों के बिच टक्कर चलती हैं। जिसमे एक हे भारतीय जनता पार्टी और दूसरी भारतीय नेशनल कांग्रेस। हालही में कुछ साल से यहां भारतीय आदिवासी भी सक्रीय देखी गई हैं।
Semari Tehsil विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : – खेरवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
Semari Tehsil विधानसभा MLA: – डॉ. दयाराम परमार
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र: – उदयपुर संसदीय क्षेत्र सेमारी लोकसभा MP: – अर्जुन लाल मीणा
Semari Tehsil के निकट मतदान केन्द्र/मतदान केन्द्र polling station
1) Govt. Primary School Rani
2) Govt. Sr.sec. School Semari (left Side)
3) Govt. Sr.sec. School
4) Govt. Sec. School Sundra Room No. 1
Semari Tehsil Tourist pleases
Jain Tempal Semari Tehsil
श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर सेमरी एक प्राचीन मंदिर है जो की जैन समुदाय की आस्था का केंद्र है। यहां श्रदालु का जमावड़ा साल भर लगा रहता है। मंदिर का निर्माण काफी भव्य तरीके से करवाया गया है। मंदिर पूरा सफेद संगमनमर के मार्बल से निर्मित है। यह जिनालय उदयपुर से 80 किमी दूर सेमरी नगरपालिका क्षेत्र में स्तिथ है।
Semari dam :-
Semari dam सेमारी तहसील का सबसे बड़ा बांध हे। इस बांध का कुल भराव क्षेत्र 4375 किमी हे। कुल भराव क्षमता 283 मी। बांध की कुल लम्बाई 140 मी।
बांध से निकलने वाली दो मुख्य नहरे
1 बाई मुख्य नहर की लम्बाई :- 105 मी ( 350 चेन )
2 दायी मुख्य नहर की लम्बाई :- 960 मी (320 चेन )
Semari dam के बिच में एक मंदिर बना हुआ हे जो डेम के भराव के समय आधा डेम के पानी में डूब जाता हे। यहां ये नजारा देखने काफी संख्या में लोग आते रहते हे। यह नजारा काफी मनमोहक दिखाई पड़ता हे।
साई धाम Semari Tehsil
सेमारी डेम की पल पर एक और दार्शनिक क्षेत्र हैं। साई धाम यहां लोग गुमने के लिए आते रहते हैं। ये एक बेस्ट पिकनिक स्पोर्ट हे यहां पास में डैम का पानी काफी शानदार नजारा प्रदर्शित करता हैं।
Semari Tehsil के धार्मिक स्थल
1 गातोड़जी धाम सेमारी :- Semari; Rajasthan 313903; India
0.1 KM distance
2 माताजी मंदिर :- Sarada-Semari Rd; Semari; Rajasthan 313903; India
0.6 KM distance
3 श्री रामेश्वर महादेव :-Rabari Th. Semari Dist.; Dhani; Rajasthan; India 0.6 KM
Semari Tehsil के पास के हॉस्पिटल
1 झाड़ोल गवर्नमेंट हॉस्पिटल
झाड़ोल ; राजस्थान 313905; भारत
4.2 KM दुरी पर
2 E डॉक्टर क्लिनिक झाड़ोल
; झाड़ोल ; राजस्थान 313905; भारत
4.7 KM की दुरी पर
3 उपस्वास्थ केंद्र डायली
उदयपुर; राजस्थान 313902; भारत
5.4 KM की दुरी पर
4 प्राइमरी हेल्थ सेण्टर
नियर पुलिस चौकी; पुलिस चौकी रोड़; चावंड; राजस्थान 313904; भारत
6.4 KM की दुरी पर
5 कम्युनिटी हेल्थ सेण्टर
मेजर डिस्ट्रीक्ट; रोड 11; सारदा; राजस्थान 313902; भारत
8.4 KM की दुरी पर
6 E डॉक्टर क्लिनिक जयसमंद
नाशना l 534007; India
11.7 KM की दुरी पर
7 गॉवर्मेँट हॉस्पिटल ; सीरिया
बुझारा ; राजस्थान 313027; भारत
Ayurvedic Hospital in Semari Tehsil
श्री विश्ववेदानंद आयुर्वेद हॉस्पीटल एवं पंचकर्म; योग चिकित्सालय
डाल चौराहा ; नियर LIC office; सलूम्बर ; राजस्थान 313027; भारत phone:
फ़ोन नंबर: 099295 27887
21.2 KM
यह भी देखे :- Vallabhnagar Tehsil जिला उदयपुर राजस्थान Raj