राजस्थान के बाड़मेर जिले के निर्दलीय प्रत्याशी और जो की अभी विधायक भी है Ravindra Singh Bhati को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिस से उनके स समर्थको में हड़कंप मच गया थी। प्रशासन भी तुरंत ही इसकी जाँच में लग गयी। रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गयी है और प्रशासन द्वारा यह मांग पूर्ण की गई। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है।#Ravindra Bhati News : बताया जा रहा है की जिस शक्स ने रविंद्र सिंह भाटी को धमकी दी थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Table of Contents
किसने दी थी धमकी ;- Kon Hae Rohit Godara ?# Ravindra Bhati News
सोचल मिडिया के जरिये धमकी देने वाले शख्स का नाम मेघाराम है। बताया जा रहा है की धमकी देने वाला आदमी कपडे की दुकान पे काम करता है। धमकी देने के लिए आरोपी ने फेसबुक पर कुछ फेक एकाउंट्स बना रखे थे। आरोपी ने रोहित गोदारा कपूरी सर, मुकेश, मेघाराम नाम से तीन फेसबुक अकाउंट बना रखे हैं। आरोपी ने रोहित गोदारा के नाम से फेसबुक अकाउंट के जरिये धमकी दी थी।
आरोपी ने गूगल से गैंगस्टर रहोइत गोदारा का फोटो डाउनलोड कर बनायीं थी Fake Id फिर फर्जी अकाउंट के जरिए ही जब रविंद्र सिंह भाटी के बालोतरा में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान फेसबुक लाइव पर जान से मारने की धमकी का कमेंट किया था। उसके बाद 2-3 घंटे के अंदर ही यह मीडिया पर खबर आई तो उसने पोस्ट डिलीट कर दिया. फिर उनसे रोहित गोदारा कपुरीसर वाली आईडी का नाम बदलकर गुमानसिंह जोधपुर के नाम से आईडी बना ली. इसके बाद डर हुआ तो उसने आईडी डिलीट कर दी.#RavindraBhatiNews
आखिर धमकी में क्या लिखा रोहित गोदारा ने – latest Ravindra Bhati News
धमकी देते हुए रोहित गोदारा ने यह कमेंट की या – में रविंद्र सिंह भाटी को स्पष्ट रूप से कह रहा हु की अगर ऐसी तरह उछलने की कोशिश की तो वह दिन दूर नहीं होगा की लोग कहेंगे एक और राजपुर सितारा चला गया ,( पूर्व सुखदेव सिंह गोमागेड़ी )। हम तो चुनक से पहले भी बहुत कुछ बदल सकते थे लेकिन मेरे लोगो ने उम्मेदाराम बेनीवाल जी के कांग्रेस में जाने की निराशाजनक स्थिति के कारण ही रविंद्र सिंह भाटी को इस चुनाव में # प्रतयाशी रह पाया , वरना हमने तो बड़ो बड़ो को भी कही बार नहीं अनेको बार पेरो के निचे रखा है।
हमको नहीं तो कोई चुनाव लड़ना है और नहीं कोई सत्ता का शोक है। हम चाहते है की हमारी कोम के ऊपर कोई गलत नजरिये से देखने की # हिम्मत भी नहीं करे, और जिसने जाटों और बिश्नोईयों के ऊपर #अनगर्ल बातें बोली वो आज इस दुनिया में नहीं रहे और अब आप सही मार्ग चुनें।
धन्यवाद , तो ऐसा कुछ आरोपी ने कमेंट किया था। #RavindraBhatiNews
कहाँ मिला था आरोपी। Kahan Mila Ravindra Singh Bhati को धमकी देने वाला आरोपी ? जानिए ( #Ravindra Bhati News )
Ravindra Singh Bhati को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सब और भगदड़ मच गयी। तो प्रशासन भी आरोपी को ढूंढने में पूरी तरह जुट चुकी थी। इसके चलते बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के सुपरविजन में पुलिस लगातार धमकी देने वाले आरोपी को ट्रेस करने का प्रयास कर रहीं थी। तभी उहे सुचना मिली की आरोपी बालोतरा में कपडे की दुकान पे काम करता है।
पुलिस की टीम ने बालोतरा में आरोपी मेघाराम को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है। इस पर काफी सवाल उठाये जा रहे है की आखिर उसने Ravindra Singh Bhati को जान से मारने के धमकी क्यों दी या फिर वह किसी के लिए काम करता है और उसके कहने पर धमकी दी।
रविंद्र भाटी को मिली PSO की सुरक्षा।# Ravindra Bhati News
ravindra singh bhati के लिए Z+ सिक्युरिटी की मांग की जा रही थी। जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने पुलिस मुख्यालय में बैठक करने के बाद सुरक्षा देने का फैसला किया. राजस्थान पुलिस ने रविंद्र सिंह भाटी को PSO ( Personal Security Officer ) की सुरक्षा देने का फैसला किया है। अभी रविंद्र सिंह भाटी को सुरक्षा के लिए 2 PSO दिए जा रहे है और बताया जा रहा है की उनकी सुरक्षा और भी बधाई जा सकती है। इसके अलावा अगर कोई और अपडेट आता है तो आपको पोस्ट के द्वारा बता दिया जायेगा। और अन्य जानकारी जान ने के लिए सर्च कर सकते है Ravindra Bhati News ।
रविंद्र सिंह भाटी की पत्नी का नाम क्या है ?
रविंद्र सिंह भाटी की पत्नी की नाम निष्ठा कंवर है।
रविंद्र सिंह भाटी की जन्म तिथि ?
रविंद्र सिंह भाटी का जन्म 3 दिसंबर 1990 हुआ था।
रविंद्र भाटी क्यों प्रसिद्ध है?
भाटी ने जेएनवीयू में छात्र राजनीति के माध्यम से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। एबीवीपी द्वारा टिकट देने से इनकार करने के बाद, उन्होंने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा और जेएनवीयू के 57 साल के इतिहास में पहले स्वतंत्र छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में जीत हासिल की। Ravindra bhati news