More
    HomeBlogगहलोत सरकार में 19 नए जिले के बाद की अब और 3...

    गहलोत सरकार में 19 नए जिले के बाद की अब और 3 Rajasthan New District की घोषणा जानिये क्या खास बात है इनकी

    सीएम अशोक गहलोत का ऐलान Rajasthan New District और बनाए जाएंगे चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान गहलोत सरकार में 19 नए जिले के बाद की अब और 3 जिलों की घोषणा गहलोत सरकार का कहना की चुनाव से पहले मालपुर,सुजानगढ़,कुचामन सिटी को भी बना दिए जाएंगे नए जिले। राजस्थान में कुल 53 जिले हो जाएंगे। राजस्थान 53 जिलों का प्रदेश होगा।

    राजस्थान के ये थे पहले 33 जिले
    इससे पहले अजमेर, अलवर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पाली, दौसा, जयपुर, सिरोही, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, भरतपुर, जोधपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक और उदयपुर ये 33 जिले थे।

    Rajasthan New District 19 जिले और शामिल है


    बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, शाहपुरा जिले शामिल किए गए हैं।

    जानिए Rajasthan 3 New District के बारे में

    3 Rajasthan New District
    1. मालपुरा
    2. सुजानगढ़
    3. कुचामन सिटी

    इन 3 Rajasthan New District को मिलाकर अब 53 जिलो का होगा हमारा राजस्थान

    1. मालपुरा
      मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा की गई हे और इसी के साथ ही मालपुरा में ख़ुशी और जश्न का माहौल है इसी के साथ व्यास सर्किल पर जमकर आतिशबाजी की गई है। सीएम अशोक गहलोत के ऐलान के बाद , अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगा रहे है। मालपुरा में हजारो की भीड़ जमा हो गई है। और ९दिन तक अनशन करने वाले अनशनकारियो का किया स्वागत , 195 दिन के आंदोलन की सफलता पर बाटी 195 किलो मिठाई , चारो तरफ ख़ुशी की लहर है।

    राजस्थान की जिलों के बारे में जानकारी के लिए देखिये ये वेब स्टोरी – Rajasthan 19 District information

    1. सुजानगढ़
      कड़े सघर्ष के बाद सुजानगढ़ जिला बनने पर मनाया गया जोरदार जश्न , मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया जा रहा है। सुजानगढ़ जिला बनने के बाद जोरदार उत्सव मनाया जा रहा है। अनशन चल रहा था गाँधीचौक पर वहाँ जोरदार जश्न मनाया जा रहा है,जुलूस निकला जा रहा हे, लोग DJ बजाकर नाच रहे है, चारो तरफ ख़ुशी छाई हुई हे ,जनहित संघर्ष मोर्चा के सदस्य खुशियाँ मना रहे हे। Rajasthan New District लगभग डेढ़ साल के आंदोलन के बाद सुजानगढ़ को जिला घोषित किया गया।
    2. कुचामन सिटी
      मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुचामन सिटी को जिला बनाने की घोषणा से ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी का कुचामन सिटी पहुंचने पर किया भव्य स्वागत किया गया। शहर के लोग भी बहुत खुश है। लोगो ने पटाखे फोड़कर और मिठाईया बांटकर खुशिया व्यतीत की। लोगो का कहना है की 6 अक्टूबर को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। सभी लोगो ने मुख्यमंत्री जी का आभार आभार प्रकट किया। कुचामन सिटी के लोगो का कहना की जिला बने से पुरे कुचामन सिटी का तेजी से विकास होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img