More
    HomeRajasthan Education NewsRajasthan Board 10th 12th Result 2024 राजस्थान के 10वीं , 12वीं बोर्ड...

    Rajasthan Board 10th 12th Result 2024 राजस्थान के 10वीं , 12वीं बोर्ड के परिणामों की घोषणा।

    10वीं और 12वीं के बच्चे कर रहे हे बेसब्रसी से Result का इंतज़ार।। राजस्थान बोर्ड जल्द करेगा Result के तारीखों की घोषणा। RBSE 10th और 12th Result तरीको का ऐलान कभी भी कर सकता ह RBSE द्वारा ली गई बोर्ड परीक्षा में लगभग 10 लाख छात्र छात्रों में परीक्षा में भाग लिया जे सभी इनके परिणाम को लेकर उत्शुक है।

    Rajasthan Board 10th 12th Result 2024 रिजल्ट तारिक

    हर बार की तरह इस बार भी RBSE अपने रिजल्ट को जून में घोषित कर सकता हे RBSE ने बोर्ड की कॉपियों को जांचने के लिए भेज दिया |जाँच जाचनी शुरू हो गई हे जो जल्दी ही जांच कर आप आप के अंको जल्द भेज देंगे जिस से आप के परिणाम की तरीको की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।।

    Rajasthan Board 10th 12th Result 2024 बोर्ड का परिणाम आसानी से यहा चेक करे

    10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आप आपने फ़ोन पर आसानी से देख सकते हे जहा बोर्ड अपने परिणाम की घोषणा करता हे Rajasthan Board 10th 12th Result की आधिकारिक वेबसाइट – rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं या Google पर RBSE type करे और Website पर जाये वहा आप Home पेज पर बहुत साडी जानकारी देखेंगे आप 10वी का परिणाम देखने के लिए Secondry Examinetion तथा 12वीं के परिणाम के लिए Seniar Secondry एक्सामिनेशन पर जाये |

    निर्दिष्ट फ़ील्ड में उम्मीदवार का रोल नंबर दर्ज करें।
    अब, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जायेगा।
    12वी के परिणाम के लिए सबजेक्ट चुननी पड़ेगी।।
    रिजल्ट देखने की प्रमुख Website
    इन website के माद्यम से आप अपने 10वी 12वी के परिणाम Chek कर सकते हे।
    1 rajresults.nic.in
    2 rajeduboard.rajasthan.gov.in
    3 Rajasthan.indiaresults.com

    Rajasthan-Board-10th-12th-Result
    Rajasthan-Board-10th-12th-Result

    बिना रोल नंबर के Rajasthan Board 10th 12th Result कैसे देखे

    Rajasthan Board आप को बिना रोल नंबर के रिजल्ट देखने की अनुमति नहीं देते रिजल्ट देखने के लिए आप को रोल नंबर की आवस्यकता पड़ती हे
    बिना रोल नंबर के रिजल्ट निकल ने के लिए आप RBSR पोर्टल पर जाये और बोर्ड सलेक्ट करे वहा आप को 2 विकल्प मिल जाये जिस में आप का नाम पिता का नाम माता का नाम आदि बेसिक जानकारी के आप RESULT की जानकारी प्राप्त कर सकते |

    Rajasthan Board 10th Result के आवश्यक दस्तावेज

    यह मार्कशीट आप को पुरे जीवन भर काम आएगी इस के आप इस सुनिश्चित कर लेवे की मार्कशीट में दी गई जानकारी सटीक हे
    अगर मार्कशीट में आई जानकारी सटीक नहीं हे तो आप सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हे निम्नलिखित विवरण ऑनलाइन Rajasthan Board 10th 2024 कक्षा के परिणाम 2024 ( Rajasthan Board 10th 12th Result 2024 in Hindi ) के माध्यम से संप्रेषित किए जाएंगे।
    रोल नंबर

    उम्मीदवार का नाम

    पिता का नाम

    माता का नाम

    स्कूल/केंद्र का नाम

    विषय का नाम

    प्रैक्टिकल अंक

    कुल अंक

    प्रतिशत

    परिणाम (प्रथम/द्वितीय/तृतीय श्रेणी)

    Rajasthan Board 10th 12th Result 2024 बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए नंबर

    बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए आप को कुल नंबर का 33% अंक लाना आवश्यक हे। इस के आलावा किसी सब्जेक्ट में 6 नंबर कम आये तो आप को पास करने के लिए 6 नंबर का ग्रेस के रूप में आप को देकर पास किया जायेगा।।

    Rajasthan Board 10th 12th Result की कॉपी पुनः चेक कैसे करे

    यदि आप बोर्ड द्वारा दिए गए नंबर से संतुस्ट नहीं हे तो आप Rajasthan Board Copy Rechecking करवा सकते हे इस के लिए आप को ऑनलाइन राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ( Board of Secondary Education Rajasthan) bseronline.com पर आवेदन करना होगा यह आवेदन आप जुलाई के अंत तक तक कर सकते हो या रिजल्ट जारी होने के लगभग 7 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा।।
    रु. 300 प्रति विषय (परिणाम के बाद 7 दिनों के भीतर)
    रु. 600 प्रति विषय (अगले तीन दिनों के भीतर)

    आवश्यक दस्तावेज

    छात्रों को rajresults.nic.in 2024 Rajasthan Board 10th 12th Result की जांच या सत्यापन के लिए आवेदन हेतु अपना आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा।
    10th Class के बाद के बाद क्या करे
    यह एक सामान्य प्रश्न है जो अधिकांश छात्रों के पास होता है। राजस्थान आरबीएसई Rajasthan Board 10th Result 2024 ( Rajasthan RBSE 10th Class Result 2024 in Hindi ) की घोषणा के बाद, परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखनी चाहिए।

    वे 11वीं कक्षा में अपनी पसंद के विषय में दाखिला ले सकते हैं। कुछ छात्रों ने अपनी आगे की शिक्षा के लिए पहले से ही स्ट्रीम चुन लिया होगा, जबकि अन्य 10वीं के बाद की स्ट्रीम और पाठ्यक्रमों को लेकर अभी भी संशय में होंगे। वे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और अपने लिए सबसे बेहतर मार्ग चुनने के लिए लेख पढ़ सकते हैं। वहीं इन सब के अलावा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के बीच डिप्लोमा कोर्स को लेकर भी काफी उत्साह देखा जाता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img