राजस्थान राज्य के चित्तौरगढ़ जिले में स्थित kapasan तहसील को औद्योगिक नगर के नाम से प्रसिद्ध माना जाता है। भारत की जनगणना 2001 के अनुसार कपासन में 18,705 बताई गयी है। जिस के अनुसार जनसंख्या में 51% पुरुष और 49% महिलाएं हैं। कपासन का पिन कॉड 312202 है। कपासन दीवाना शाह की महान दरगाह के लिए प्रसिद्ध है जो राजस्थान में अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के बाद दूसरी सबसे प्रसिद्ध दरगाह मानी जाती है । कपासन में एक मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है जिसका नाम मातृकुंडिया है और मातृकुंडिया को मेवाड़ का हरिद्वार भी कहा जाता है।
इसके अलावा भी कपासन अनेक चीजों के लिए प्रसिद्ध है तो आइये आपको बताते kapasan the Beautiful Place के बारे में।कपासन नगर सड़क मार्ग के द्बारा अच्छी तरह से अपने आस पास के शहरों से जुड़ा है। चित्तौरगढ़ से इसकी दुरी 40 किलोमीटर है और उदयपुर से 78 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। कपासन नगर की मुख्य भाषा हिंदी है। इसकी अतिरिक्त यहाँ के निवासी राजस्थानी , मेवाड़ी और मालवी भाषा का प्रयोग भी करते है। कपास नगर मध्य प्रदेश की सिमा से लगे होने के कारण इस नगर में राजस्थान की संस्कृति के साथ साथ मध्य प्रदेश की संस्कृति की जलक भी देखने को मिलती है।
Also visit :- Mavli Tehsil इतिहास, प्रसिद्ध चीजे, junction timming
Table of Contents
मेवाड़ का हरिद्वार- मातृकुंडिया
मातृकुंडिया चित्तौरगढ़ जिले में है और यह बनास नदी पर बना हुआ है।मातृकुंडिया को मेवाड़ का हरिद्वार इसलिए कहा जाता है क्योंकि भगवान शिव की तपस्या करने के पश्चात परशुराम ने इसी कुंड में स्नान किया था, जिससे उन्हें मातृ हत्या के पाप से मुक्ति मिली थी, इसी कारण इसका नाम मातृकुंडिया पड़ा। कहा जाता है की जिस तरह लोग हरिद्वार जाकर गंगा नदी में अपने पाप को मिटने के लिए स्नान करते है उसी प्रकार मातृकुंडिया कुंड में नहाने से भी आपके पाप धूल जाते है। यह भी कहा जाता है की यहाँ जिसकी अस्थिया विसर्जित करते है उससे मोक्ष प्राप्त होता है। मातृकुंडिया का बांध काफी बड़ा है और यहाँ पर कुल 52 गेट है।
यह मंदिर काफी पुराना है और यहाँ भक्तलोगो की हमेशा भीड़ लगी रहती है। यहाँ पर मगणेश्वर महादेव जी विराजमान है। यहाँ पर अभिषेक होता और नागराज की पूजा की जाती है और कहा जाता है की जो भी भक्त लोग अपनी मनोकामना लेके आते है वो पूर्ण होती है। यहाँ से 7
किलोमीटर दूर ही जाडेश्वर महादेव जी का स्थान है। जहा पर परशुराम जी के पिता जी का आश्रम था और वे उनकी पत्नी रेणुका के साथ रहते थे। यहाँ कार्तिक महीने में मेला लगता है। इस मेले में काफी ज्यादा लोग आते है जिस से दर्शन करने के लिए भी काफी समय लग जाता है।
अन्य धार्मिक मंदिर कपासन के –
सरोवर बालाजी मंदिर कपासन
दुर्गा माता मंदिर
पिपलेश्वर महादेव मंदिर
सोमेश्वर महादेव मंदिर
श्री चारभुजा नाथ मंदिर
कलयाराव जी मंदिर
चामुंडा माता मंदिर
श्री खारी वाले हनुमान जी मंदिर
ज्ञान मंदिर कपासन
दीवानाशाह दरगाह:- kapasan
दीवाना शाह साहब र.अ. दरगाह शरीफ, दीवाना नगर कपासन में स्टेशन रोड पर 30 बीघा ज़मीन (6 एकड़) के विशाल आहते में मौजूद हैं जहां 70 फीट ऊंचा बुलंद दरवाजा बना हुआ हैं। 145×83 साइज़ का शाही महफ़िल खाना, 47×47 परिधि का गुम्बद बना हुआ हैं, जिस पर छः फीट ऊंचा व परिधि का सोने का कलश लगा हुआ हैं। चांदी की जाली का कटघरा आस्ताना में चांदी के 5 दरवाजे दो खिड़की हैं।
भोपालसागर डैम ;- kapasan | Bhopalsagar Dam
यह डैम कपासन में स्थित है। यह क्षेत्र का दूसरा बड़ा डैम है। पहले इसके पानी का इस्तमाल Bhopalsagar Sugar Mill में किया जाता था। लेकिन अब इसके पानी का ज्यादा तर इस्तमाल आस पास के क्षेत्र में सिंचाई के लिए किया जाता है। सरदियो के दिनों में जब डैम में पानी पर्याप्त मात्रा में होता है तो इसका उपयोग मछली पालन के लिए किया जाता है। सर्दी के दिनों में Bhpalsagar Dam पे विदेश से बोहोत सरे प्रवासी पक्षी का बसेरा रहता है। यह गुमने के लिए काफी अछि जगह बताई गयी है और यहाँ दूर दूर से पर्यटक गुमने आते है।
कपासन नगर शिक्षा व्यवस्था –
Education System of Kapasan भी काफी अच्छा माना गया है। यहाँ ऐसे कही शिक्षण संसथान है जो इस नगर की शिक्षा व्यवस्था में पैन महत्वपूर्ण योगदान देते है। तो आइये आपको Schools Of Kapasan और Colleges Of Kapasan के बारे में बताते है।
जैसे की –
Royal International School
Gyan Jyoti School
Happy Senior Secondary School
Maharana Pratap Govt Senior Secondary School
SSP School
Goverment Girls Senior Secondary School
Swami Vivekanand School
Collages –
Rabindra Nath Tagore College
Raj Infotech
PG College Kapasan
भौगोलिक स्थान – कपासन
कपासन नगर अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण में Industrial Area में अपना स्थान बनाता है। नगर के आस पास स्थित Industrial point Kapasan नगर की अर्थ व्यवस्था में भी अपना योगदान है। यही एक अहम् कारण के ही कपासन इतना विकसित है।
रेलवे स्टेशन कपासन
कपासन नगर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन का नाम Kapasan Railway Station है जो चित्तौरगढ़ उदयपुर सेक्शन के उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्थित है। कपासन रेलवे स्टेशन क्षेत्र का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। जो क्षेत्र की रेलवे जरूरतों को पूरी करता है।