More
    HomeBlogChittorgarh Lok Sabha Elections 2024 , क्या चित्तोड़गढ़ में कांग्रेस का झंडा...

    Chittorgarh Lok Sabha Elections 2024 , क्या चित्तोड़गढ़ में कांग्रेस का झंडा लहरायेंगे पूर्व मंत्री आंजना ?

    Chittorgarh Lok Sabha Elections में टकराव

    चित्तौड़गढ़ जिले के जाती समीकरण को देखे तो राजपूत और ब्राह्मण मजबूत इस्थिति में हे खुद ब्राह्मण कम्युनिटी से आने वाले C P Joshi जो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हे वो यहाँ के सांसद हे तो राजपूत बिरादरी से आने वाले चंद्रभान सिंह यहाँ के सिटिंग MLA हे और अगर आस पास के इलाको की बात की जाए। तो दलित और आदिवासियों की सखियां भी अच्छी खासी है।

    Chittorgarh Lok Sabha Elections
    Chittorgarh Lok Sabha Elections

    BJP V/s Congress Chittorgarh Lok Sabha Elections

    जिले की एक सीट हे निम्बाहेड़ा यहां से विधायक हे आंजना उदयलाल जो प्रदेश में सहकारिता मंत्री हे अपने प्रचार के लिए गांव में घूम रहे है और साथ ही समर्थ भी ढोल बाजे के नारे लग रहे हे और साथ ही उत्सुकता दिखा रहे है. उदयलाल को उम्मीद हे जिले में BJP के फुट का फायदा Congress को होगा।

    ” लालो में लाल हे भैया हमारे उदयलाल ” सभी जनता ये नारा लगा रही हे उदयलाल जी का कहना ये हे में छोटी सादड़ी क्षेत्र से 1988 में प्रधान बना था और आज तक नहीं हारा हु। मुझे जनता का बहुत प्यार और समान मिला हे और भारतीय जनता पार्टी यहाँ आकर थक जाती हे। और उदयलाल जी का कहना हे इस बार निम्बाहेड़ा में और Chittorgarh में पांच में पांच सीटे निसंदेह कांग्रेस के नाम होगी।

    सभी चित्तौरगढ़ की जनता का कहना हे बगावत की आग बीजेपी का नुकसान पंहुचा सकती हे। चित्तौरगढ़ की आम जनता भी इस बार कांग्रेस के काम से बेहद खुश नज़र आरही है। लोगो का कहना हे गहलोत साहब ने जो राहत की योजना चलाई हे उसे उन्हें काफी फ़ायदा हुआ है। इस लिए इस बार कांग्रेस का आना पका हे. Bjp को अपने गढ़ में ही चुनौती का सामना करना पढ़ रहा है। बीजेपी ने अपनी इस्थिति का नहीं संभाला तो पार्टी की परेशानी बढ़ सकती है। राजस्थान में नामांकन शुरू हो चुके हे और 25 नवंबर का चुनाव होने है।


    Chittorgarh Lok Sabha Elections में टिकट मिलते ही नेताओं ने कसी कमर

    चित्तौरगढ़ जिला हमेशा से भाजपा का मजबूत गढ़ रहा हे लेकिन इस बार इसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी ने राजस्थान भाजपा के पीताम्बर रहे पूर्व उपराष्ट्पति भैरव सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी पर इस बार दाव लगाया हे लेकिन इसका साइड इफेक्ट ये हुवा हे मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह ने bhagawat कर दी हे और  उन्हें लगातार मिल रहे जन समर्थन से इस बात का अहसास हो रहा हे की कही उनकी नाराजगी भाजपा के लिए मुश्किल ना खड़ी कर दे। Bjp को भारी इसलिए पड़ सकती हे मौजूदा विधायक मोदी का नाम लेकर ही चुनाव में वोट मांग रहे हे।

    ” मोदी जी के नाम पर और अपने नाम पर चंद्रभान सिंह चित्तौरगढ़ में ताल थोक ” रहे है। उनका कहना हे की प्रदेश वालो की कोई कमी रही हे उस कारण से ये टिकट नहीं दे पाए। लेकिन में मोदी जी का आदर्श मानकर चुनाव लड़ रहा हु और अच्छे वोटो से जीतूँगा और राजस्थान की विधानसभा में जाऊंगा। चंद्रभान सिंह का कहना हे कॉग्रेस और दूसरी पार्टिया देखती रह जाएगी .जिस प्रकार से मेने 10 साल से जनता के सुख दुःख में साथ रहा हु मेरी जीत तो निश्चित है। और जनता भी नारे लगा रही हे चित्तौरगढ़ की एक ही जान एक ही शान चंद्रभान चंद्रभान।

    Chittorgarh Lok Sabha Elections BJP के प्रत्याशी सीपी जोशी का कहना ” अबकी बार छप्पर-फाड़

    राजस्थान भाजपा के तेज तर्रार अध्यक्ष  C P Joshi जी का कहना हे इस बार भाजपा ऐतिहासिक बहुमदो से जीतेगी। उनका कहना हे मेरी इस बात को याद रखियेगा.जिस दिन इलेक्शंस के रिजल्ट आएंगे उस दिन बात होगी इस बार धर्मयुद्ध होगा राजस्थान में जनता भी हमें जिताने के लिए तैयार बैठी है और 23 नवंबर का इंतज़ार कर रही हे। और मेरा सोचना ये की इस बार भारी बहुमद से जनता पार्टी को विजय बनाएगी। अब तक जो भारती जनता पार्टी को नहीं मिला वो मिलेगा। ” अबकी बार छप्पर-फाड़ “। नहीं सहेगा राजस्थान ,आक्रोश रैली में जैसे जनता ने प्यार और साथ दिया ,उसी तरह जीत भी निश्चित है।

    Summary :- Chittorgarh Lok Sabha Elections

    http://Facebook.com Chittorgarh Lok Sabha Elections में कुल 5 सीटे हे जिसमे वर्ष 2018 में हुए चुनाव में BJP को 3 और Congress को 2 सीटे मिली थी देखना ये हे इस बार के चुनावो में ऊंट कोनसी करवट बैठेगा। इस बार के होने वाले चुनावों को लेकर जनता में भी बहुत उत्सा नज़र आ रहा हे साथ ही सबसे तेज काटे की टकर Chittorgarh Lok Sabha Elections में देखने को मिलेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img