चित्तौड़गढ़ के नाम से प्रसिद्ध घूमने के लिए बहुत ऐतिहासिक और सुनहरी लहर ,कल्चर ,रेत की लहरों के लिए जानी जाती है ,जिसे विजिट करने के लिए लोग दूर दूर से आते है ,यहां घूमने का अत्यंतिक आनंद विंटर में आता है चित्तौड़गढ़ पुरानी कला ,संस्कृति से जुडी हुई हे आज हम आपके लिए लेकर आये हे 9 अन देखे Chittorgarh Beautiful Places जहाँ आपको घूमकर बेहतर महसूस करोगे।
आपको एक बार इन 9 जगह पर विजिट जरूर करना चाहिए। लीयो में 1 हवेली को म्यूजियम बनाया गया है। जहां आप इतिहासिक चीजों को देख सकते है , हवेली में बैठ कर पुरानी यादो में खो जाने का मन करता है। Chittorgarh Beautiful Places में आकर मानो या ना मानो पर आप हवेलीयो के फैन हो जाएंगे।
Table of Contents
(1) चित्तौडग़ढ़ किला Chittorgarh Fort
(2) रानी पद्मावती पैलेस ( Rani Padmavati Palace )
(3) राणा कुम्भा महल ( Rana Khumbha Mahal )
(4) विजय स्तम्भ ( Vijay Stambh )
(5) कलिका माता मंदिर ( Kalika Mata Mandir )
(6) राणा रतन सिंह पैलेस ( Rana Ratan Singh Palace )
(7) गोमुख कुंड ( Gomukh Kund )
(8) महासती जौहर स्थल ( Mahasati Jauhar Sthal )
(9) मीरा मंदिर ( Mera Mandir )
(1) चित्तौडग़ढ़ किला ( Vijit Us Chittorgarh Beautiful Places Chittorgarh Fort )
चित्तौडग़ढ़ किला सभी पर्यटकों के पसंदीदार किलो में से एक हे यह Chittorgarh Beautiful Places में सबसे पहले नंबर किला हे जोकि उत्तरभारत के सबसे महत्वपूर्ण किलो में से एक हे। जो की राजपूतों की सस्कृति और मूल्यों को दर्शाता हे जो वीरता और बलिदान की कहानियो के साथ आज भी खड़ा है.इस किले का निर्माण 7वीं शताब्दी ईशापूर्व मौर्यकाल के दौरान किया गया था.इस किले को यूनिस्को द्वारा विश्र्व धरोवर की सूची में शामिल किया गया था। अपनी घूमने की यात्रा के दौरान इस किले को देखना न भूले इस किले को देखे बिना आपकी चित्तौडग़ढ़ की यात्रा अधूरी है।
(2) रानी पद्मावती पैलेस ( Rani Padmavati Chittorgarh Beautiful Palace )
रानी पद्मावती पैलेस चित्तौडग़ढ़ किले इस्तीत हे यह बाह दूर रानी पद्मावती का घर था. यह Place साहस और शांत कहानियों को बताता है। इस प्लेस के बहार सुन्दर धरोवर है कहां जाता हे सुल्तान अलाउलझीं खिलजी ने रानी पद्मावती की सुंदरता को इसी धरोहर से देखी थी. उनकी सुंदरता को देखकर पाने की इच्छा हो गई.अंत में युद्ध भी हुवा और रानी Padmavati ने जौहर किया अपने रक्षा और सम्मान के लिए इस महल की वास्तुकला अध्भुत है।
यह महल पर्यटकों को बहुत पसंद आता हे और इस महल के पास एक मंदिर भी हे वहां भी आपको जरूर जाना चाहिए Chittorgarh Beautiful Places नहीं देखा तो आपने Chittorgarh में कुछ भी नहीं देखा। आपको यहां अपने परिवार के साथ एक बार जरूर Vijit करना चाहिए।
(3) राणा कुम्भा महल ( Chittorgarh Rana Khumbha Mahal )
कुम्भा महल प्राचीन समय की ऐसी खूबसूरत जगह हे जहां पर राजा कुम्भा रहा करते थे. इस महल में राणा कुम्भा ने अपना शाही जीवन बिताया था। इस महल की वास्तुकला पर्यटकों को बहुत ही आकर्षित करती है जो की Chittorgarh Beautiful Places में पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा देखे जाने वाली जगह हे. परिसर का लाइट एव साउंड लोगो को बेहद पसंद आता है और इस महल के अलावा पास में एक शिव भगवान का मंदिर भी है जहां पर आपको दर्शन करने के लिए भी जाना चाहिए. मंदिर में जाकर आपको बहुत ही अच्छा महसूस करोगे।
(4) विजय स्तम्भ ( Chittorgarh Beautiful Vijay Stambh )
विजय स्तम्भ Chittorgarh Beautiful Places में प्रमुख पर्यटकों के पसंद किये जाने वाले स्थानो में से एक है. जिसका निर्माण मेवाड़ के माहराजा राणा कुम्भा ने महमूद खिलजी की मालवा और गुजरात की सयुक्त सेना पर अपनी विजय के जश्न के रूप में करवाया था। इस स्तम्भ का निर्माण 15वीं शताब्दी में किया गया जोकि चित्तोड़ के सबसे आकर्ष्णा में से एक है और यह Stambh काफी विशाल और लम्भा हे इस स्तम्भ को देखकर आपको पुराना इतिहास याद आजायेगा।
(5) कलिका माता मंदिर (Chittorgarh Kalika Mata Mandir )
कलिका माता मंदिर चित्तौडग़ढ़ के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है यहाँ पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते है। Chittorgarh Beautiful Places में सबसे अनोखा मंदिर हे इस मंदिर की आकर्षण मूर्ति श्रद्धालुओ के साथ साथ यहां भमण करने वाले पर्यटकों को भी बेहद आकर्षित करती है वर्तमान में ये मंदिर खंडर हे लेकिन फिर भी इस मंदिर की आकर्षण कला पर्यटकों को बहुत पसंद आती हे इस मंदिर की फाटक,खम्बे,और इस मंदिर के शिकर पर जटिल खूबसूरत नकासी की गई हे और अगर आप धार्मिक आस्था रखते है तो आपको यहां दर्शन के लिए अवस्य जाना चाहिए। कहां जाता हे की जो भी इस मंदिर में सच्चे मनोभाव आता हे उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है।
(6) राणा रतन सिंह पैलेस ( Chittorgarh Beautiful Rana Ratan Singh Palace )
Rana Ratan Singh Palace चित्तौडग़ढ़ किले के परिसर में सीथित पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है जो Chittorgarh Beautiful Places में सबसे महत्वपूण स्थान है यहां बनी हुई रत्नेश्वर झील यह की खूबसूरती को कही गुना बड़ा देती हे जो भी पर्यटकों इस महल पर घूमने के लिए आते हे वह यहां की वास्तु कला प्रवेश द्वार ,बड़ी बड़ी विशाल दीवारे भव्य प्रागण एव अन्य सभी स्थानो को देखकर हेरान रह जाते हे राणा कुम्भा प्लेस से 1किलोमीटर की दूरी पर तथा चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन से 6किलोमीटर की दूरी पर राणा रतन सिंह पैलेस है यह प्लेस आपको अपनी चित्तौड़ टूर में जरूर शामिल करना चाहिए ,यह आपको बेहद पसंद आएगा।
(7) गोमुख कुंड ( Chittorgarh Gomukh Kund )
गोमुख कुंड Chittorgarh Beautiful Places के प्रमुख दर्शन में से एक है. जोकि चित्तौडग़ढ़ किले के अंदर ही स्थिर हे इस कुंड को बेहद पवित्र माना जाता हे हिन्दू की धार्मिकता में ये कुंड काफी मान्यता रखता हे और इस स्थान का नाम Gomukh kund इसलिए रखा गया क्योकि यहां पर गाय के मुँह की आकार की जगह से पानी बहता हे इसलिए इसका नाम गोमुख कुंड रखा गया यहां आस पास का वातावरण आने वाले सभी पर्यटकों का मन मोह लेता हे। गोमुख कुंड से बहने वाला पानी इतना साफ दिखाई देता हे जैसे मानो बदलो से आरहा हो।
(8) महासती जौहर स्थल ( Beautiful Mahasati Jauhar Sthal )
चित्तौडग़ढ़ पे काफी सारे आक्रमण युद्व हुवे ,जब राजा परासत हुवा करते थे तब वहां की वैरागना जौहर का रास्ता चुना करती थी. अपने आन बान की रक्षा के लिए इसलिए यह जगह बहुत ही ख़ास है। यह हिम्मत ,वीरता ,राष्ट्रीय प्रेम तथा महिला बच्चो के बलिदान का सर्वोच्च उदारण है इस राज्य के सैनिक ,बच्चे ,महिलाओ और राजाओ ने कभी मुगलो के सामने घुटने नहीं टेके। हार मानने से बेहतर वे अपनी जान की क़ुरबानी देना सही समझते थे। gomukh kund के पास ही महासती जौहर स्थल है आपको यहां जरूर जाना चाहिए क्योकि यह भी Chittorgarh Beautiful Places के अंदर बेहतरीन स्थान है।
(9) मीरा मंदिर ( Chittorgarh Beautiful Places Mera Mandir )
मीरा बाई मंदिर चित्तौडग़ढ़ किले में स्थिर है यह मंदिर मीरा बाई को समर्पित हे. महाराणा कुम्भा ने अपने शासन काल में इस का निर्माण करवाया था। जिसकी वजह से यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है Torusit इस जगह पर आना बहुत पसंद करते हे जानकारों के अनुसार पहले ये मंदिर कुम्भ श्याम मंदिर के नाम से जाना जाता था उसके बाद यह मंदिर मीरा बाई मंदिर के रूप में प्रसिद्ध हुवा। आपको इस मंदिर में जरूर जाना चाहिए। क्योकि यह मंदिर भी Chittorgarh Beautiful Places में से एक है आपको यहां पहुंचकर बेहद खुश महसूस करोगे , आपको अपनी यात्रा वाली लिस्ट में इस मंदिर को जरूर जोड़ना चाहिए |
आपको इन सभी 9हीं खूबसूरत जगह पर एक बार अवस्य जाना चाइये।
Summary of Chittorgarh Beautiful Places :-
बात की जाए चित्तौडग़ढ़ किले की तो एशिया का सबसे बड़ा किला माना जाता है ये हमारे भारत का ही नहीं एशिया का भी सबसे बड़ा किला हे 13 किलोमीटर में फैला हुवा हे बात की जाए यहाँ मंदिरो की तो यहां 13 प्रमुख मंदिर बने हुवे हे यहां Gomukh kund नाम का पाल है जोकि कभी भी सुकता नहीं है बताया जाता है की ये पानी गर्मियों के दिनों में ये पानी ठंडा रहता है और सर्दियों के दिनों में पानी गरम रहता है। आप इन सभी Chittorgarh Beautiful Places वीरो की जन्मभूमि पर जरूर विजिट कीजिये आपको बेहद अच्छा महसूस होगा। Rajasthanhttp://Facebook.comesthan