अजमेर के सबसे 9 अनदेखी खूबसूरत जगह Top 9 Beautiful Places of अजमेर भारत का शहर हे राजस्थान की संस्कृति की पहचान अलग अलग प्रकार का खाना ,रंग रंगीला शहर अजमेर,सर्दियों का मौसम जो हे अजमेर और राजस्थान के दूसरे शहर घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ है। हर किसी के बस की नहीं हे ये बात जो राजस्थान की गर्मी सहन कर सके। तो आप घूमना चाहते हे अजमेर तो आज हम आपके लिए लेकर आए मोस्ट Ajmer Beautiful Places जहा घूमकर आपको बेहद आंनद मिलेगा। आप इन सभी 9 Ajmer Beautiful Places को अपनी बिकानेर जर्नी में जरूर शामिल करना चाहिए।
अजमेर में 9 सबसे खूबसूरत और बेहतरीन घूमने की जगह :-
Table of Contents
(1) तारागढ़ किला ( Beautiful Places Taragadh Fort )
(2) अढ़ाई दिन का चोपड़ा ( Adhai Din ka Chopda Beautiful Places )
(3) आना सागर झील ( Ajmer Beautiful Ana Sagar Jill )
(4) अजमेर गवर्नमेंट म्यूजियम ( Must Visit Ajmer Beautiful Government Museum )
(5) चामुंडा माता मंदिर ( Beautiful Chamunda Mata Temple )
(6) फोय सागर लेक ( Beautiful Foy Sagar Lake )
(7) मायो कॉलेज म्यूजियम ( Ajmer Beautiful Mayo College Museum )
(8) नारेली जैन टेम्पल ( Beautiful Nareli Jain Temple )
(9) अजमेर फोर्ट / अजमेर पैलेस ( Ajmer Fort / Ajmer Palace )
(1) तारागढ़ किला ( Taragadh Fort )
बात की जाए सबसे खूबसूरत Ajmer Beautiful Places की तो उनमे सबसे पहले नाम आता हे तारागढ़ किला अजमेर में घूमने की एक प्रसिद्ध ईमारत हे,जिसका निर्माण 1354 में किया गया था। यह किला वास्तु कला का सबसे बेहतरीन उदाहरण हे यहां से Ajmer का नजारा बड़ा ही शानदार दिखाई देता है,पहले के समय में यहां पर सेना रहा करती थी और बिर्टिश शाशन काल के दौरान इस किले का इस्तमाल अभयारण्य के रूप में भी होता था। ये अजमेर की ऐतिहासिक धरोहर है। आपको अजमेर Vijit करते हुवे इस किले को बिकुल भी नहीं भुलना चाहिए।
(2) अढ़ाई दिन का चोपड़ा ( Adhai Din ka Chopda )
अजमेर में Adhai Din ka Chopda नाम की एक मस्जिद है जिसे कुतुबुदीन ने 1100 ईस्वी.में बनवाया था। जोकि दिल्ली के पहले सुल्तान भी थे.इस मस्जिद के बारे में कहाँ जाता हे की इस मस्जिद को बनने में केवल ढाई दिन लगे थे। इसलिए इसका नाम अढ़ाई दिन का चोपड़ा रखा गया इंडो इस्लामी बनी ये ईमारत बेहत शानदार नज़र आती हे आज भी इस खूबसूरत अढ़ाई दिन का चोपड़ा को देखने के लिए टूरिस्ट दूर दूर से आते हे Ajmer Beautiful Places में यह प्लेस देखने के लिए बेहतरीन प्लेस है आपको यहां पर आपने परिवार के साथ पिकनीक प्लान करना चाहिए।
(3) आना सागर झील ( Ana Sagar Jill )
राजस्थान के अजमेर संभाग में बनी हुई खूबसूरत और शानदार झील हे यह एक कृत्रिम झील है। पर्यटन इसके चारों और घूमने तथा बोटिंग करने के लिए आते हे यहां का जो सनसेट का नज़ारा हे उसकी तो बात ही कुछ और हे झील के आस पास आपको मंदिर और दुकाने भी है वह से आप तालाब के अंदर रहने वाली मछलियों के लिए दान भी ले सकते हो। यहां पर लोग मॉर्निग के समय वॉकिंग के लिए भी आते है और सूर्यास्त को देखने आते है आपको सूर्यास्त का ऐसा नज़ारा देखने को मिलेगा कही दूर सूर्य डूब रहा हे और पाताल में समा रहा है। आपको Ajmer Beautiful Places इस खूबसूरत नज़ारे को जरूर देखना चाहिए।
(4) अजमेर गवर्नमेंट म्यूजियम ( Ajmer Government Museum )
अजमेर गवर्नमेंट म्यूजियम को ब्रिटिश शासन काल में बनवाया था यह अजमेर में घूमने की खाश जगह है। आपको यहां राजस्थान और अजमेर के इतिहास से जुड़ी कही सारी वस्तुएं देखने को मील जाएगी। यहां पर कही प्रकार के हथिहार,मुर्तिया, कलाकृतिया रखी हुई है बच्चों के लिए यह जगह बहुत ही अच्छी है यहां उनको कही तरह की जानकारी मिलेगी। जो उनके नॉलेज काफी बढ़ाने में उनकी साहयता करेगी। आपको अपने बच्चों और फैमेली के साथ इस Ajmer Beautiful Places पर अवशय Vijit करना चाहिए।
(5) चामुंडा माता मंदिर ( Chamunda Mata Temple )
चामुंडा माता टेम्पल जोकी पड़ता हे अजमेर की पहाड़ियों में इस जगह की ख़ास बात यह हे माना जाता है की 51 शक्तिपीठस हे इस जगह पर शक्ति पिट्स यानि की वो जगह जहां पर सती माता जी के अंग आकर गिरे थे। इस चामुंडा माता मंदिर जिस पहाड़ी पर स्थिर हे उस पहाड़ी से पूरा अजमेर नज़र आता हे। चामुंडा माता मंदिर जिसे Gayatri Mata Shaktipith के नाम से भी जाना जाता हे। और आप यहां पर पैडल भी जा सकते है ।
शक्तिपीठस चामुंडा माता मंदिर जी के मंदिर में जाने का सही समय होगा या सूर्यदय से पहले या सूर्यदय के बाद प्रातः के समय इस मंदिर थोड़ी भीड़ होती हे और इस मदिर में आप कभी भी आ सकते है। इस Ajmer Beautiful Places पर यह माना जाता हे जो भी अपने सच्चे मनोभाव से आता हे उसकी मुराद माता जरूर पूरी करती है।
(6) फोय सागर लेक ( Foy Sagar Lake )
अजमेर की टॉप विजिट लिस्ट में Foy Sagar Lake का नाम जरूर होना चाहिए. यह लेक बनवाया गया था 1892 में एक British Gentlement का द्वारा जिनका नाम था Mr. Foy. उन्होंने अपने नाम पर ही इस झील का निर्माण करवाया था। इस सुन्दर झील से आपको खूबसूरत अरावली हिल्स देखने का View मिलता है. यहां आने का सबसे बढ़िया तरीका हे या तो आप अपने पर्सनल व्हीकल से आ सकते हे या टैक्समी में भी आ सकते हे,हालांकि इस झील में बोटिंग नहीं होती ,लेकिन यह View बहुत ही सुन्दर नज़र आता हे फोय सागर लेक Ajmer Beautiful Places के सबसे खूबसूरत लेक में से एक है।
(7) मायो कॉलेज म्यूजियम ( Mayo College Museum )
अगर आप म्यूजियम ,संग्रालय के शौकीन हे तो आप आ सकते हे अजमेर के सबसे बड़े म्यूजियम जिसका नाम हे मायो कॉलेज म्यूजियम. यह म्यूजियम अजमेर के मायो कॉलेज के जलवार हाउस में स्थित हे और यह जगह दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल Museum मानी गई हे और इस जगह को बनवाया था। Mr.T.N Vyas ने और यह जगह तक़रीबन 18 कमरों में फैली हुई है मायो कॉलेज म्यूजियम में आपको देखने को मिलेंगे ओल्ड पेंटिंग्स,फोटोग्राफ्स,कोइंस,सकल्पचर्स जो की डोनेट की हुई है।
यह कॉलेज बनवाया गया था 1875 में रिचर्ड बौर्के द्वारा और आज भी यह भारत का बेस्ट बोडिंग स्कूल माना जाता हे Mayo College Museum खुला होता हे सुबह 10 बजे से 4 बजे तक और इस Ajmer Beautiful Places में इस खूबसूरत प्लेस का कोई टिकिट नहीं है।
(8) नारेली जैन टेम्पल ( Nareli Jain Temple )
Ajmer Beautiful Places की बात हो उनमे Nareli Jain Temple न हो ऐसा तो होई नहीं सकता। अजमेर से 9 किलोमीटर की दुरी पर पड़ता है और ये अरावली पर्वत की सांखला में ये जैन मंदिर बना हुवा हे ये जैन मंदिर इतना खूबसूरत हे हाइवे से भी दिखाई देता हे इसी मंदिर की पहाड़ी हे उसकी चोटी पर भी बहुत सारे छोटे छोटे टेम्पल दिखेंगे जोकि इस जगह की खूबसूरती और बड़ा देते है।
इसी जगह पर आपको 24 जिनालय , 24 तीर्थंकर दिखेंगे जोकि जैनी धर्म के होते हे,इस जगह की ख़ास बात यह हे की यहां का वातावरण बहुत शांत हे आप यहां सुन्दर फोटो क्लिक कर सकते हो। 1994 में मार्बल से बनवाया गया अजमेर की शान हे Nareli Jain Temple। ये डेडिकेटेड हे दिगंबर जैनस को और Nareli Jain Temple को Shri Gyandev Tirthshetra के नाम से भी जाना जाता है।
(9) अजमेर फोर्ट / अजमेर पैलेस ( Ajmer Fort / Ajmer Palace )
यह जगह अजमेर के नए बाजार के पास स्थिर हे Ajmer Fort बनवाया गया था 1570 में जोकि अकबर के बेटे सलीम का घर माना जाता था। और बाद में जगह जहांगीर ,सर थॉमस मीटिंग पॉइंट बना। 1908 में यह प्लेस एक शानदार म्यूजियम में कोवर्ट कर दिया जहां पर आपको 6वीं, 7वीं शताब्दी के हिन्दू इडोलस के बहुत बड़े कलेक्शन देखने को मिलेगी।
इस म्यूजियम में आपको अरेटिफैट्स Rajputs और मुग़ल की डिज़ाइन देखने को मिलेगी , और यहां का सबसे बड़ा आकर्षण हे महाकाली की भव्यकाली मूर्ति जोकि मार्बल से बनाई गई हे इसी के साथ साथ आपको पुराने समय में बनाए गए हथियार,एंटिगुएस भी देकने मिलेंगे। Ajmer Fort की टाइममिंग हे सुबह 10 AM से 5 PM तक और यहां का टिकिट हे लगभग 10 रूपए। Ajmer Palace को विजिट करने में आपको लग सकता हे 1-1.5 घंटे।
Summary of Ajmer Beautiful Places :-
अजमेर को राजस्थान का दिल भी कहा जाता हे अजमेर की स्थापना एक चाहमान शासक अजयराज ने की थी। अजमेर लगभग 55 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुवा है.अजमेर अरावली पर्वत से घिरा हुआ है Best Beautiful Places In Ajmer http://Facebook.comअगर आप अजमेर विजिट करना चाहते हो ,और आप Ajmer Beautiful Places गुमना चाहते हो। आज आपके लिए हम लेकर आये हे।
9 Best Ajmer Beautiful Places जहां आप एक बार जाने के बाद वापस लौटने का मन नहीं करता। 9 Ajmer Beautiful Places पर घूमकर बहुत ही अच्छा महशूस करोगे। इन सभी 9 Beautiful Places पर आपको प्रकृतिक ,सांस्कृतिक का एक अच्छा अनुभव होगा। इन Places पर समय बिताकर आपको अपने इतिहासिक वीरो के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। अगर आपने Ajmer इन 9 Beautiful Places को नहीं देखा तो आपने अजमेर में देखने जैसी कोई जगह नहीं देखी। आपको इन सभी Ajmer Beautiful Places पर एक बार जरूर जाना चाहिए।