Agniveer army bharti udaipur rajasthan
Agnipath Yojana Agniveer army bharti udaipur rajasthan
अग्निपथ योजना में युवाओ को काम उम्र में रोजगार देने और भारतीय सेना को मजबूत और युवा किया किया जा सकता है।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 जून 2022 को भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने के लिये अग्निपथ नामक एक आकर्षक भर्ती योजना को मंज़ूरी दी और इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा। अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है। अग्निपथ योजना को सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को सक्षम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Table of Contents
Agnipath Yojana के लिए किस किस की आवश्यकता है।
agnipath yojana requirements
Agnipath Yojana के लिए जल्द ही सरकार notification जारी करने वाली है। इस Agniveer army bharti udaipur rajasthan के तहत सेना में भर्ती होने के लिए निम्न प्रकार की योग्यता होना आवश्यक है।
इस में आवेदन करने के लिए उम्र साढ़े 17 साल 23 साल के बिच की होनी चाइये। पहले इस योजन की उम्र 21 साल तक ही थी। बिच में कोरपना महामारी के आने के कारण सेना भर्ती में लेट होने से युवा ovar age हो गए जिस से इस एग्जाम के नियम से बहार हो यही युवाओ के धरना देने और विरोध करने से उम्र में 2 साल की छूट देते हुहे उम्र 23 साल कर दी गई। यह उम्र में 2 साल की छूट केवल पहली भर्ती तक ही मान्य थी।
इस योजना के आवेदन करने आवे युवा के 12 वी कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत से पास किया हुआ होना चाइये। यह वायु सेना और नेवी के लिए अलग है नेवी और वायु सेना के लिए विज्ञानं विषय से 60 प्रतिशत से अधिक से पास किया हुआ ही आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही अग्रेजी विषय में 50 नंबर होने ही चाइये
सब कुछ पास कोने के बाद 6 साल की trenig के बाद साढ़े 3 साल की भारतीय सेना में सर्विस देनी होगी।
Agnipath Yojana में भर्ती हुहे जवान की सेलेरी और तैनाती
Agnipath Yojana से लगे सेना के जवानो को कश्मीर समेत पुरे भारत के किसी भी राज्य या केंद्र शाषित प्रदेश में तैनात किया जा सकता हे। पहली प्रत्मिक्ता उनको कश्मीर में दी जाएगी। उस के पश्चात अलग अलग जगह पे भेजा जा सकता है।Agniveer army bharti udaipur rajasthan की सेलेरी की माने तो इन को शुरुआत के पहले साल 30 हजार रूपये दिए जायेगे जिसमे 9 हजार PF काट कर 21 हजार कैश दिया जायेगा।
दूसरे साल मे 33000 सेलेरी कर दी जाएगी जिमेसे 23100 cash के रूप में तथा 9900 Gov Corpus Fund Contributions के रूप में आपने सेविंग अकाउंट में जमा कर दिए जायेगे। तीसरे साल के शुआत के साथ ही सेलेरी 36500 से शुरुआत होगी जो की कॅश के रूप में सेना के जवान के हाथ में आएंगे वो राशि होगी 25500 तथा Gov Corpus Fund Contributions के रूप में जमा होने वाली राशि होगी 10950 के रूप में जमा हो जाएगी।
चौथे साल की सेलेरी कुल 40000 in hand 28000 12000 Gov Corpus Fund Contributions 12000
प्रत्येक साल सैलरी बढ़ने के साथ-साथ बचत खाते में जमा की जाने वाली रकम भी बढ़ेगी। साथ ही 4 साल बाद जब ये युवा सेना को छोड़ेंगे, तब उन्हें लगभग 11,70,000 pension के रूप में दिए जाएँगे। अग्निवीरों का वेतन पैकेज पहले और अंतिम वर्ष कुछ इस प्रकार का होगा-
अग्निपथ स्कीम सैलरी (agneepath scheme salary) :
- प्रथम वर्ष का पैकेज 4.76 लाख रुपये
- अंतिम वर्ष का पैकेज 6.92 लाख रुपये
इसके अलावा सेना की तरफ से ऐसे युवाओं एक विशेष सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिसकी वजह से उन्हें विभिन्न पदों पर नौकरी पाने में सहायता मिलेगी। विभिन्न राज्यों ने अग्निवीरों को सेवाओं में प्राथमिकता देने की बात भी कही है। खास बात ये है कि इन सब के अलावा अग्निवीरों का 48 लाख रुपए का गैर-अंशदाई जीवन बीमा भी किया जाएगा।
Agnipath Yojana सेना भर्ती का दूसरा चरण
Agniveer army bharti udaipur rajasthan
भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवायु इंटेक 01/2025 के लिए पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को किया गया था।Agniveer army bharti udaipur rajasthanभर्ती के लिए इंडियन एयरफोर्स की ओर से जारी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in/AV पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन की प्रक्रिया 17 जनवरी से 6 फरवरी तक जारी थी। भारतीय वायु सेना ने अग्निवायु इंटेक 01/2025 के लिए आयोजित चरण 1 ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम agnipathvayu.cdac.in पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार IAF की आधिकारिक वेबसाइट (agnipathvayu.cdac.in) पर जाकर अपने लॉगइन विवरण जैसे ‘यूजरनेम या ईमेल आईडी’ और ‘पासवर्ड’ का उपयोग कर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार चरण 1 परीक्षा उत्तीर्ण होंगे, उन्हें अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा चरण 2 (Agniveer vayu recruitment exam stage-2) के लिए बुलाया जाएगा। अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद, कट-ऑफ लागू किया जाएगा और कटऑफ के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा चरण 2 के लिए उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर एक नया अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र भेजा जाएगा।
Agnipath वायु भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 डाउनलोड के चरण
1 भारतीय वायु सेना के आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं
2 होमपेज पर अनाउंसमेंट लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें
3 एक नया रिजल्ट लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करने पर नया लॉगइन पेजटैब खुलेगा
लॉगइन पेज पर जाएं और मांगा गया विवरण दर्ज करें भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु के लिए चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। उम्मीदवारों ने आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2024 (AIF Agniveer vayu recruitment 2024) के लिए एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आवेदन कर भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस अग्निपथ योजना के तहत भर्ती अभियान के जरिये चयनित उम्मीदवार भारतीय वायुसेना में चार साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। रिक्तियों की संख्या 3,500 हैं।
Agnipath Yojana वायु सेना के लिए परीक्षा
आईएएफ अग्निवीर वायुसेना में चयन के लिए 3 चरण शामिल होंगे – चरण के लिए 1 एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) होगा। इसके बाद शारीरिक फिटनेस परीक्षण (पीएफटी) और अनुकूलन क्षमता परीक्षण 1, 2 और चिकित्सा परीक्षा होगी। फिजिकल फिटनेस टेस्ट में 1.6 किमी की दौड़ पुरुष उम्मीदवारों को 7 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में पूरी करनी होगी। यह सब पास करने के बाद 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद इन को तैनात किया जायेगा |
आईएएफ अग्निवीर वायु आवेदन इस प्रकार से भरे।।
1 आईएएफ अग्निवीर योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
2 आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
3 होम पेज पर, वायु सेना अग्निवीर आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
4 अपने उपयोगकर्ता नाम/ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
5 आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
6 आवेदन में दिए गए निर्देशों में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
7 आवेदन पत्र पूरा करने के बाद ऑनलाइन जमा करें।
8 भविष्य के किसी भी संदर्भ या आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
किसी भी तरह की पूछताछ के लिए फोन नंबर 011-25694209/25699606 और ई-मेल: casbiaf@cdac.in या CASB वेब पोर्टल उम्मीदवार के लॉग इन के तहत agnipathvayu.cdac.in पर लॉग ऑन करें। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित पूछताछ के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 020-25503105/25503106 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
अग्निपथ योजना सही या गलत जाने जानकारी
Agnipath Yojana 2023: मृत्यु हो जाने पर क्या होगा।।
अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं का 48 लाख रुपयों का गैर-अंशदाई जीवन बीमा किया जाएगा। वहीं यदि सेवा के दौरान किसी की मृत्यु हो जाती है, तो 44 लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिए जाएँगे। इन 44 लाख रुपयों के अलावा सरकार ऐसे शहीदों के बचे हुए सेवाकाल (अधिकतम 4 साल) के वेतन का भुगतान भी करेगी। साथ ही अन्य अग्निपथ योजना के माध्यम से भर्ती हुए जवानों को मिलने वाली सेवानिधि भी, शहीद के परिवार को दी जाएगी।।
अग्निपथ योजना में सरकार क्या क्या बदलाव कर सकती हे।
● फिलहाल अग्निपथ योजना के तहत 25 प्रतिशत अग्निवीर 4 साल की सेवा के बाद फौज में शामिल हो सकते हैं. नए प्रस्ताव में इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा सकता है, यानी 50 प्रतिशत अग्निवीर 4 साल की सेवा के बाद परमानेंट हो सकते हैं.
● अब टेक्निकल सेवाओं में, 75 प्रतिशत अग्निवीर परमानेंट हो सकते हैं.
● इस नए प्रस्ताव में सेवा पूरी कर चुके 25 प्रतिशत अग्निवीरों को 7 साल के लिए वापस बुलाने पर चर्चा हो रही है.
● अग्निवीरों की ट्रेनिंग 24 हफ्ते की होती है, इसे 4 से 6 हफ्ते बढ़ाने पर भी विचार हो रहा है.
● इसके अलावा सैनिक सम्मान स्कीम के तहत उनको 22 लाख रुपये की जगह 41 लाख रुपये दिए जाएंगे.
● जबकि छुट्टी भी 30 दिन से बढ़ाकर 45 दिन की हो जाएगी. 7 साल की नौकरी के बाद केंद्र की भर्तियों में 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी. शहीद होने पर 50 की जगह 75 लाख रुपये दिए जाएंगे…
यह भी देखे : बंदूक की दुकान में ब्लास्ट(shop blast ), कुछ ही सेकंड में उड़े चीथड़े और दहल गया इलाका…