राज्यसभा का वादा लेकर चित्तोड़ की सीमा में आये नरपत सिंह चंद्र और चंद्र के बीच राजवी का चित्तोड़ प्रवेश
जैसा की सबको पता है चित्तोड़ चितोड़ से इस बार चंद्रभान सिंह का आक्या का टिकिट काट कर चित्तोड़ में एक नया विवाद (Chandra Vs Chandra Chittor)शुरू हो गया है आक्या ने जैसे बताया की पुरानी लड़ाई के कारण उन्हें पहले ही पता था की होने वाले विधानसभा चुनाव में उनके काम करने और लोकप्रिय होने के बाद भी उनका टिकिट काटा जा सकता है और उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी थी
जैसे ही चित्तोड़ के उम्मीदवार की घोषणा हुई सेकड़ो कार्यकर्ता विधायक भवन एकत्र हो गए और आक्या के चुनाव लड़ने की मोहर लग गयी
राज्यसभा का वादा लेने के बाद चित्तोड़ आये
Chandra Vs Chandra Chittor
आक्या की जगह जब राजवी सहब को दावेदार बनाया गया तो साहब उस दिन तक अपने विधानसभा क्षेत्र में आये नहीं क्युकी उनका भी मन नहीं हो रहा हो रहा था ऐसा माना जा सकता है उसके बाद उन्होंने बड़े नेताओ से बात चित की और आक्या से भी वार्ता की इच्छा जाहिर की लेकिन जब बात नहीं बनी तो साहब को भी लग गया अब लड़ना ही होगा और आक्या के साथ जिस तरह जनता लगी हुई है उस से साहब ने केंद्रीय नेताओ से ये राज्यसभा का वादा लिया उसके बाद ही उन्होंने चित्तोड़ की सीमा में प्रवेश किया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राजवी जी से पूछा गया क्या वे समझ चुके है ये उनकी राजनैतिक हत्या है तो राजवी साहब ने ये कहा ये तो वक्त बताएगा मेरी राजनैतिक हत्या है या मुझे कुछ और मिलने वाला है
Read – Rajasthan Election : राजस्थान में बनेगी Third Front Sarkaar
इस बात से भी आने वाले दिनों में चोकने के जैसी बात पर विराम लग जाता है और आने वाले दिनों में राजवी जी राज्यसभा या संसद का चेहरा बनते दिखे
Chandra Vs Chandra Chittor में जनता का प्यार पाते एक चंद्र
Chandra Vs Chandra Chittor के बाद कांग्रेस से कट सकता है जाड़ावत का टिकिट
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में चित्तोड़ का नाम जरूर नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है जाड़ावत का टिकिट भी खतरे में है अशोक गहलोत द्वारा हरी झंडी देने के कारण जाड़ावत मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके थे और चौथी लिस्ट में भी नाम चित्तोड़ सीट का इसी कारण नहीं आया क्यों की अशोक गहलोत अभी भी जाड़ावत के टिकिट के लिए लड़ रहे हे लेकिन हाई कमान अशोक गहलोत की यह बात माने के राजी नहीं हो रही है और जब इस बात का पता जाड़ावत और उनके समर्थको को पता चला उन्होंने बैठक बुला कर प्रेशर पॉलिटिक्स और दबाद बनाने के लिए सेकड़ो कार्यकर्ता के साथ हुंकार भर दी
इस तरह राजस्थान का सबसे दिलचस्प मुकाबला चित्तोड़ में हो गया है जहा ऐसा लगता है आक्या को कोई आँख नहीं दिखा पायेगा क्युकी अब जनता ने उन्हें अपनी आखो का तारा बना दिया है
विश्वत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को मनाने के लिए भाजपा आलाकमान कर रहा है अभी भी पूरा प्रयास, इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज रात को कर सकते हैं चंद्रभान सिंह आक्या से मुलाकात ! बातचीत और मुलाकात के दौरान यदि बात बनती है तो चंद्रभान सिंह आक्या की हो सकती है भाजपा आलाकमान अमित शाह या नरेंद्र मोदी से मोबाइल पर बातचीत
Follow
Narapat Singh Rajvi – https://www.facebook.com/Narpat.S.Rajvi.Official
Chandrabhan Singh – https://www.facebook.com/mlacbsaakya