Minor Girl Rape Case:राजस्थान में दरिंदो ने नाबालिग बच्ची के साथ चलती स्लीपर बस में रेप की वारदात को अंजाम दिया है.
Ek Rajasthan rape victim News:राजस्थान के चूरू जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां रतननगर थाना के अंतर्गत एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा से स्लीपर बस में दुष्कर्म (Rape in Sleeper Bus) करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे अगवा किया. मुकदमा दर्ज करवाने के लिये पीड़िता अपने पिता के साथ एसपी दफ्तर पहुंची.
एसपी दफ्तर में 14 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले गांव ढाढ़रिया बनीरोतान के अनिल मेघवाल ने गांव की धर्मशाला में ले जाकर उसे जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भी ले ली. जिसके बाद से ही आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल करता आ रहा है.
Table of Contents
अरोपी ने rape victim को दी जान से मारने धमकी rape case
आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि यदि किसी को बताया तो उसके मां-बाप को जान से मार देगा. rape victimने बताया कि 28 अप्रैल 2024 को जब वह दुकान में सामान लेने जा रही थी. इस दौरान आरोपी उसे रास्ते में मिला और उसे धमकी दी कि यदि वह उसके साथ सरदारशहर नहीं गई तो वह उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. धमकी के डर से नाबालिग लड़की आरोपी के साथ सरदारशहर चली गई. यहां से आरोपी उसे स्लीपर बस में जैसलमेर ले गया. बीकानेर और जैसलमेर के बीच आरोपी ने स्लीपर बस में उसके साथ दो बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस पर rape victim मामला दर्ज नहीं कराने का आरोप
rape case पीड़िता ने बताया कि जैसलमेर में पुलिस द्वारा शक होने पर पूछताछ की गई. इसके बाद रेप पीड़िता अपने घर आ गई. जहां रेप पीड़िता अपने पिता को सारी बात बताई. परिजनों ने आरोप लगाया कि रतननगर थाने की पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज नहीं किया, इसलिये उन्हें एसपी दफ्तर जाना पड़ा. हालांकि इस मामले पर एसपी ने बताया की पुलिस द्वारा पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस की ओर से जांच की जा रही है और जल्दी ही आप को न्याय मिलेगा।।
यह भी देखे:प्रताड़ित पाकिस्तानी विस्थापित हिन्दु को भारत के राजस्थान में मिली नागरिकता