जम्मू के कटरा स्थित प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर उदयपुर में भी मां वैष्णो देवी का भव्य मंदिर बनाकर तैयार हो गया है. 

जम्मू के कटरा स्थित प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर उदयपुर में भी मां वैष्णो देवी का भव्य मंदिर बनाकर तैयार हो गया है.

अरावली के ऊंचे पहाड़ पर बनकर तैयार हुआ यह मंदिर हुबहू वैष्णो देवी मंदिरं जैसा ही है. यह उदयपुर से 117 किमी दूर नाथद्वारा रोड पर बना है.

इसका परिसर सवा चार लाख फीट में बना है, जिसमें से सवा तीन लाख फीट में मंदिर का निर्माण किया गया है.

वहीं शेष एक लाख फीट परिसर में पार्किंग बनाया गया है. यह मंदिर श्री मीरा किशन दरबार ट्रस्ट द्वारा निर्मित किया गया है. इस मंदिर में श्रद्धालुओं को पिंडी रूप में दर्शन होंगे.

इन कारीग्रों ने पूरे मंदिर में अपनी कला की अमिट छाप छोड़ी है. हर रोज मंदिर में खास एलईटी लाइटों की व्यवस्था की गई है. ये लाइटें आरती के समय अपनी विशेष रोशनी