नहीं जानते तो आज हम जानेगे राजस्थान के ये रोचक फैक्ट
राजस्थान का अस्तित्व 30 मार्च साल 1949 को आया था. इसलिए हर साल 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर की स्थापना राजा जय सिंह द्वितीय ने की थी.
कर्नल जेम्स टॉड ने इस राज्य को रायथान कहा था. दरअसल स्थानीय बोलचाल में राजाओं के निवास स्थान को रायथान कहा जाता था.
भारत की एक मात्र खारे पानी वाली नदी लूनी राजस्थान के थार रेगिस्तान से गुजरती है.
राजस्थान के पहले मनोनीत मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री थे जबकि पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल थे.
राजस्थान के पहले राज्यपाल सरदार गुरूमुख निहाल सिंह थे इन्होंने रियासतों के पुनर्गठन के बाद 1 नवंबर साल 1956 को पदभार संभाला था.